दिव्यांग युवक ने हौसलों से लिखी सफलता की इबारत, पैरों से लिखकर पास की पटवारी की परीक्षा
Dewas News: लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस बात को सच साबित कर दिखाया है देवास जिले के आमीन मंसूरी ने. जहां पूरे मध्य प्रदेश में सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों में पटवारी बनने की होड़ मची थी, वहीं आमीन अंसारी ने पैरों से परीक्षा देकर इस परीक्षा में सफलता पाई. इतना ही नहीं आमीन ने दिव्यांग श्रेणी की मेरिट लिस्ट में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
ऐसे पाई सफलता
देवास जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां निवासी एक गरीब परिवार में आमीन का जन्म हुआ. आमीन मंसूरी के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं और वे दिव्यांग हैं. आमीन ने दिव्यांगपन को कमजोरी नहीं माना, हमेशा सपनों और हौंसलों को बड़ा ही रखा. उसने पढ़ाई को लेकर कभी हार नहीं मानी और अब पटवारी की परीक्षा को पास कर लाखों लोगों के लिए मिसाल बन गया है.
आम आदमी पार्टी आज ग्वालियर-चंबल से करेगी MP में चुनावी अभियान का आगाज, केजरीवाल ये करेंगे अपील
पिता टेलर, बेटा बना पटवारी
30 वर्षीय आमीन के पिता इकबाल मंसूरी टेलरिंग का काम करते हैं. आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. आमीन बचपन से ही पढ़ने में होशियार रहा. हाथ नहीं थे तो पैरों से लिखना सीखा और इसे अपनी ताकत बनाया. आमीन ने कम्प्यूटर भी पैरों से चलाना सीखा.आमीन ने रोज करीब 12 घंटे पढ़ाई की. वह सफलता का श्रेय पिता और परिवार को देता है. उसके चयन पर परिवार के साथ ही गांववालों ने भी खुशी जताई है.
REWA जिला पंचायत CEO ने 30 न्यून व्यय वाली एवं अप्रारम्भ गौशालाओं के व्यय राशि वसूली के आदेश
मेरिट लिस्ट में पाया स्थान
आमीन बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार और मेहनती रहा. 2012 में कक्षा 11वीं में पढ़ाई के दौरान उसने सोलर कूकर का प्रोजेक्ट बनाया था, जो राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ. आमीन को इसके लिए पुरस्कृत किया गया. 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय स्कूल से की और इंदौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद पटवारी की परीक्षा का फार्म भरा. उसने पैरों से परीक्षा दी और दिव्यांग श्रेणी की मेरिट सूची में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया.