MP News: सीधी पेशाब कांड मामले में पीड़ित से मिले सीएम शिवराज पैर धोकर मांगी माफी, वीडियो पोस्ट कर CM ने यह लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीधी पेशाब कांड मामले में पीड़ित परिवार को सीएम आवास बुलाकर पैर धोया और सभी से माफी मांगी है

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित परिवार को भोपाल बुलाकर उनसे मुलाकात की एवं पैर धोकर सभी से माफी मांगी. पीड़ित दसमत रावत गुरुवार को 10:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बैठाया और थाली में उनका पैर रखकर पैर धोया इसके साथ ही सीधी में हुई शर्मनाक घटना पर उनसे माफी भी मांगी. बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया गया. वीडियो संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. जिसके बाद आरोपी पर NSA लगाते हुए उसके घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया.

आम आदमी पार्टी आज ग्वालियर-चंबल से करेगी MP में चुनावी अभियान का आगाज, केजरीवाल ये करेंगे अपील 

सीधी पेशाब कांड में जमकर राजनीति सीधी में हुए पेशाब कांड का मामला अब प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. जिसमें राजनीतिक पार्टियों की भी एंट्री हो गई है वीडियो को पोस्ट करते हुए विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा के राज में आदिवासियों और दलितों का अपमान हो रहा है इतना ही नहीं ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #भाजपा_हटाओ_आदिवासी_बचाओ वही सीधी में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है.

यहां है MP का मिनी गोवा, बारिश आते ही ‘अद्भुत नजारें’ देखने टूरिस्ट का लगता है जमावड़ा 

इस पूरे मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक पर पेशाब करने के कृत्य को बेहद अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरी बातें और दावे हो रहे हैं आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *