lokayukta team

lokayukta team

लोकायुक्त टीम को देखते ही Deputy Jailer बेहोश, घर पर पड़ा छापा

Gwalior News : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त के शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। एक आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर का जहां Deputy Jailer के घर लोकायुक्त ने शनिवार सुबह छापेमारी की है। डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के ग्वालियर स्थित आवास पर लोकायुक्त ने छापेमारी की है वो मुरैना में डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ थे। ग्वालियर आवास पर कार्रवाई करने के बाद लोकायुक्त की टीम Deputy Jailerको लेकर उनके मुरैना स्थित सरकारी आवास पर लेकर गई है जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MP NEWS : असंगठित श्रमिकों के लिए वरदान हैं ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन‘ (Prime Minister Shram Yogi Maandhan)योजना


लोकायुक्त टीम को देख Deputy Jailer बेहोश बताया जा रहा है कि मुरैना जेल में पदस्थ Deputy Jailer हरिओम पाराशर के खिलाप लोकायुक्त को आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। जिसके के बाद लोकायुक्त की टीम शनिवार की सुबह उनके ग्वालियर के गोले का मंदिर कृष्णा नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर रेड मारने पहुंची। जैसे ही लोकायुक्त की टीम Deputy Jailer हरिओम पाराशर के घर में रेड मारने दाखिल हुई तो लोकायुक्त टीम को देखकर हरिओम पाराशर बेहोश हो गए। जिसके कारण लोकायुक्त की टीम ने डॉक्टर्स को बुलवाया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। डिप्टी जेलर के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

MP News : लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana)खाते में जाएंगे 12000 रु, इन्हे मिलेगा लाभ


मुरैना स्थित आवास लेकर पहुंची टीम ग्वालियर स्थित आवास पर छापेमारी के बाद लोकायुक्त की टीम Deputy Jailer हरिओम पाराशर को साथ लेकर उनके मुरैना स्थित सरकारी आवास के लिए रवाना हुई। कार्रवाई में क्या क्या मिला, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लोकायुक्त टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में लोकायुक्त की जेल अधिकारी पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है इससे पहले 13 जनवरी को लोकायुक्त ने नसरुल्लागंज के Deputy Jailer महावीर सिंह बघेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *