REWA NEWS

Cyber ​​Crime News REWA : भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट में खलल की धमकी दी, गुजरात साइबर क्राइम टीम ने रीवा व सतना से दो संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार

Cyber ​​Crime News: रीवा । गुजरात की साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने मध्यप्रदेश के सतना व रीवा में दबिश देकर दो संदिग्ध युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद गुजरात जाते समय इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई है। बताया जाता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट में खलल की धमकी देने से संबंध‍ित यह मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की साइबर क्राइम टीम सतना के मैहर में दबिश देकर राहुल दुबे निवासी गली नंबर 9 राजेंद्र नगर सतना तथा नरेंद्र कुशवाहा निवासी उचेहरा लेकर गुजरात रवाना हो गई है। हालांकि पूरा मामला क्या है इस संबंध में जिला पुलिस बोलने से कतरा रही है।





Rewa Kalika Mandir History : रानी तालाब में बने Kalika Mandir का यह इतिहास शायद ही आप जानते हो







मैहर से हुई गिरफ्तारी

बताया गया है कि नरेंद्र कुशवाहा 30 वर्ष उचेहरा की गिरफ्तारी रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रा मोहल्ले से हुई है। जबकि दूसरे युवक की गिरफ्तारी मैहर से होना बताई जा रही है,




भारी मात्रा में डिवाइस बरामद

मिली जानकारी में बताया गया है कि पढ़रहा स्थित किराए के मकान से एक लैपटॉप, आधा दर्जन सिम व कंप्यूटर की हार्ड डिक्स पुलिस ने बरामद की है। राजेंद्र नगर गली नंबर 9 सतना में राहुल दुबे नामक युवक के किराए के मकान का ताला तोड़कर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक सिम कार्ड, दो डेस्कटॉप कंप्यूटर हार्ड डिक्स तथा एक लैपटॉप बरामद किया है।

Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




जाते समय दी गई सूचना

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट पुलिस को सूचना गुजरात से आई टीम ने उस समय दी जब दो संदिग्ध युवको को लेकर टीम गुजरात रवाना हो रही थी। उन पर क्या आरोप है यह भी टीम ने खुलकर नहीं बताया है।




एसएफजे समर्थक होने की आशंका

जानकारों का मानना है कि उक्त टीम दोनों युवकों को इसलिए गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गुजरात ले गई है क्‍यों‍कि उन पर एसएफजे के समर्थन पर काम करने का आरोप भी है। हालांकि जिस तरह दोनों युवकों की गिरफ्तारी की गई है उससे यह भी लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।




Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था; रीवा रिमहों का है

यह है मामला

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के नरेन्द्र भाई स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्‍ट मैच के लिए कई दर्शकों के पास एक रिकार्डेड अंग्रेजी मैसेज पहुंचता है। इसमें लोगों को ‘घर में रहो सुरक्षित रहो’ का संदेश दिया जाता है। संदेश के पीछे की मंशा लोगों को स्टेडियम जाने से रोकना था। इस मैच में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने वाले थे। इस संदेश को सामने आने के बाद न केवल स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को काफी बढ़ा दिया गया था, बल्कि अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे।




MP NEWS : लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में इन्हे नहीं मिलेगा लाभ,पढ़िए पूरी खबर

धमकी पर एक नजर




इस मैसेज में कहा गया था कि गुजरात के लोग 9 मार्च को ( जिस दिन से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच होना था) अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें क्योंकि खालिस्तानी सिख नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में घुसने जा रहे हैं और खालिस्तानी झंडा लगाएंगे। ये प्री रिकार्डेड संदेश लोगों को फोन पर भेजे गए थे।




इनका कहना है

गुजरात के डीसीपी क्राइम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गुजरात ले गई है उन पर क्या आरोप है इसकी जानकारी नहीं है।

आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *