पानी-जमीन में छुपाई शराब फ्लाइट से आती है कोरेक्स
रीवा जिले में इन दिनों बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। कोरेक्स, गांजा के अवैध कारोबार हो या बाइकर्स गैंग या क्षेत्र में आतंक फैला रहे बेखौफ बदमाशों का लगातार हर चीजों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के साथ-साथ लगाम लगाने के कयास जारी है।
वही आपको बता दें कि रीवा जिले के युवक सर्दी-खांसी से निजात पाने के लिए कोरेक्स जैसे कफ सिरप के सेवन का बड़े रूप में इस्तेमाल करते हैं। जहां जगह-जगह मेडिकल संस्थान पर भारी मात्रा में नशे की सामग्री सप्लाई की जाती है। बता दें कि शराब पीने पर मुंह से दुर्गंध आती है वही कफ सिरप का सेवन करने के बाद मुंह से शराब के जैसे किसी प्रकार की कोई दुर्गंध नहीं आती है जिससे बचने के लिए युवा वर्ग कोरेक्स का सेवन करते हैं।
आपको बता दें कोरेक्स को लंबे समय से बैन कर दिया गया है बाबजूद, लेकिन मोटी रकम हजम करने के चक्कर में कई मेडिकल संचालकों और तस्करों द्वारा इसको धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
8 से 13 अक्टूबर के बीच सामने आए मामले
5 दिनों में रीवा पुलिस ने कोरेक्स सीरप की अवैध बिक्री से जुड़े 12 मामले दर्ज किए हैं। 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मात्र इन 4 दिनों में पुलिस ने 7743 बोतल कफ सीरप जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत 1441730 रुपए आंकी गई है।
इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ 160 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 160 लोगों को आरोपी बनाया गया है।कुल 188 स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। साथ ही 46 स्थानों पर पुलिस ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया है।
लोही गांव में कार्गो कोरिअर में डिलीवरी से पहुँची नशीली सीरप
जानकारी के लिए बता दें कि लोही के एसपीआर कार्गो कोरियर सर्विस में पुलिस ने 100ML की 120CC कुल मिलाकर 40 पेटी से 4800 CC कफ सिरप बरामद हुई। बता दें कि रशीद कृष्णा मेडिकल स्टोर पीपल चौराहा गोविंदगढ़ के आधार पर यह आई थी, जहां दिल्ली के द्वारका से यह पार्सल रीवा के लोही गांव में डिलीवर किया गया था। दबिश में तलाशी के दौरान रावेन्द्र कृष्ण यादव के नाम पर पार्सल किए गए 40 कार्टून मिले।
टमस नदी में मिली शराब
बता दें कि आरोपी ने नदी के नीचे शराब को छुपा कर रखा था जहां मौके पर पहुंचे जाकर थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने अपनी टीम के साथ घंटों मशक्कत के बाद पानी के अंदर छुपा कर रखी गई शराब और 6 कुंटल महुआ को जप्त किया वही एक आरोपी को थाने में तलब भी किया गया वहीं एएसपी विवेक कुमार लाल ने शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस को निर्देश दिए थे कि इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए किसी को नहीं बख्शा जाएगा।