ठेकेदार कर रहा है सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, अधिकारी नही दे रहे है ध्यान

 

पंकज मिश्रा। रीवा। एक ओर सरकार एवं अधिकारी बार बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है। ऐसा मामला ग्राम पंचायत दूबी गढ़वा से गढ़वा जाने वाली सड़क का प्रधानमंत्री सड़क निार्मण विभाग की ओर से करोड़ों रुपए से गांव में सड़क का निर्माण किया जा रहा है




जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ना तो सड़क बराबर मटेरियल से भराई की और ना ही अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में करोड़ों रुपए से निार्मत सड़क बनने के कुछ ही दिन बाद टूट जाएगी या बारिश में पूरी रोड बह जायेगी।




ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार तय मानक के तहत सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है। मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क समय से पहले उखड़ने लगेगी। घटिया निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़क निर्माण के दौरान पानी की छिड़काव (तरी) नहीं किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण की एक बार भी जांच नहीं की गई। जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़क का निर्माण कर रहा है।




ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने पहले सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। ठेकेदार द्वारा समय से पहले सड़क खोद दी गई थी। जिससे धूल मिट्टी से किसानों की फसलें खराब हुई थी। लोगों को इस मार्ग से निकलने में परेशानी हुई। लंबे इंतजार के बाद सड़क बनाने का काम शुरू किया गया जिसमे घटिया सामग्री का इस्तमाल किया जा रहा है अगर ऐसी सामग्री का उपयोग किया गया तो सड़क एक महीने भी नहीं चलेगी। ग्रामीणों ने मार्ग के निर्माण की जांच अफसरों से करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *