आईटीआई में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड
—-
आईटीआई में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। नवीन आवेदन, त्रुटि सुधार, च्वॉइस फिलिंग के लिए पोर्टल 27 से 29 अगस्त तक खुला रहेगा। प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदकों को नवीन च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य है। 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे संस्था में पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई गई मेरिट सूची चस्पा की जाएगी। मेरिट केवल रिक्त सीटों की संख्या अनुसार ही जारी होगी।
आवेदक किसी एक आईटीआई की किसी एक व्यवसाय के लिए निर्धारित समय में उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रवेश ले सकेंगे। आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश कार्य दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए निकटतम आईटीआई से संपर्क किया जा सकता है।