Chandigarh University MMS: नवमी कक्षा तक पढ़ा है वीडियो बनाने वाली MBA छात्रा का दोस्त, दूसरा युवक खुद पहुंच गया थाने
Chandigarh University MMS Case पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस वायरल मामले में शिमला जिले से गिरफ्तार दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया है। वीडियो बनाने की आरोपित एमबीए छात्रा का दोस्त सन्नी नवमी कक्षा तक पढ़ा है।
शिमला/रोहड़ू, Chandigarh University MMS Case, पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस वायरल मामले में शिमला जिले से गिरफ्तार दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। नवमी तक पढ़े सन्नी मेहता के पिता बागवान हैं। दूसरे युवक रंकज वर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी फोटो वायरल होने के बाद खुद पुलिस से संपर्क किया था। रंकज ने शिमला से ग्रेजुएशन की है। उसका परिवार खेतीबाड़ी करता है। हास्टल में साथी छात्राओं के वीडियो बनाकर छात्रा रोहड़ू के खंगटेडी गांव के सन्नी मेहता को भेजती थी। सन्नी रोहड़ू के समाला में किसी रिश्तेदार की बेकरी शाप में काम करता है, जहां उसे छह हजार रुपये मासिक मिलते हैं। युवक के स्वजन बागवान हैं।
बताया जा रहा है कि सन्नी स्कूल के समय से ही आरोपित छात्रा के संपर्क में है। सन्नी छात्रा से वाट्सएप पर चैट करता था। रविवार को रोहड़ू में पुलिस किसे गिरफ्तार करने आ रही है, इसका पता देर शाम तक नहीं था। मोहाली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो भाइयों को हिरासत में लिया था। मोहाली से आई टीम सिर्फ सन्नी को साथ ले गई।
वहीं, शिमला के ढली से गिरफ्तार रंकज वर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर रविवार को फोटो वायरल होने के बाद खुद पुलिस से संपर्क किया था। उसने फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मूल रूप से ठियोग के संधू का रहने वाला रंकज शिमला की ट्रैवल एजेंसी में काम करता है
रंकज इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय
रंकज वर्मा इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। इंस्टाग्राम पर रंकज के 331 फालोअर हैं, जबकि फेसबुक पर 1401 फ्रेंड हैं। रंकज ने प्रोफाइल में जिम की फोटो अपलोड की है। सन्नी मेहता के फेसबुक पर 926 फ्रेंड हैं। सोमवार को दिनभर इंटरनेट मीडिया पर मामला छाया रहा। लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इन्हें सर्च करते रहे।
वीडियो डिलीट करने की अपील
इस मामले में हिमाचल के लोगों ने भावनात्मक अपील की है। लोगों ने फेसबुक, वाट्सएप पर लिखा है कि यदि किसी के पास यह वीडियो आए तो इसे शेयर न करें, डिलीट कर दें। प्रदेश कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पेज पर यह पोस्ट अपलोड की है। उन्होंने लिखा, ‘यदि इस तरह का वीडियो किसी के पास भी आता है तो कृपया इसे डिलीट कर दें।’