BSF में निकली बंपर भर्ती, जानें जरूरी डिटेल्स

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक BSF के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जून 2024 से शुरू होगी।

BSF Recruitment 2024: सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तारीखें

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक BSF के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जून 2024 से शुरू होगी। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है।

कुल पद- 162 

पदों का विवरण

BSF में कुल 162 खाली पदों को भरने के लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें 11 पद सब इंस्पेक्टर, 105 पद कॉन्स्टेबल औऱ 46 पद हेड कॉन्स्टेबल के शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

BSF में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कॉन्सटेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख लें।

आवेदन शुल्क

BSF के विभिन्न पदों पर आवदेन करने वाले एसी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। वहीं, सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रूपए और कॉन्सटेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से से कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 1 जून को बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *