9 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
—
सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 9 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।
सतना के 4 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना नागौद अंतर्गत शास्त्री नगर नागौद निवासी साजन उर्फ सज्जू सिंह उम्र 30 वर्ष, दर्पण सिंह उर्फ आदर्श सिंह पिता भंवरजीत सिंह उम्र 37 वर्ष, धौरहरा निवासी सन्नी सिंह उर्फ आकाश सिंह पिता भंवरजीत सिंह उम्र 35 वर्ष, सेमरवाहा निवासी विष्णु लोधी पिता स्व. सुखमंत किशोर लोधी उम्र 40 वर्ष, पोंड़ी निवासी पिंटू उर्फ विपिन जायसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष, थाना धारकुंडी अंतर्गत ग्राम देवरा निवासी राजकुमार द्विवेदी पिता रामकिशोर द्विवेदी उम्र 38 वर्ष, कारीगोही निवासी राजीव त्रिपाठी पिता शारदा प्रसाद त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष, थाना अमरपाटन अंतर्गत कमलेश साकेत पिता अर्जुन साकेत उम्र 50 वर्ष एवं थाना बरौंधा अंतर्गत बेलौहन पुरवा निवासी रामप्रसाद पिता ठाकुरदीन यादव उम्र 48 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।