सिरमौर भाजपा महिला मोर्चा युवा मोर्चा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक संदेश! खून से लिखा जाएगा विधायक सिरमौर का इतिहास!
रीवा : विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन डभौरा का नाम गुलाबगंज स्टेशन होने की खबर के बाद से सिरमौर क्षेत्र की सियासत गरमा गई है एक तरफ सूर्य देव कहर बरपा रहे हैं तो दूसरी ओर सियासी देवता डभौरा स्टेशन के नाम परिवर्तन के मसले पर आगबबूला हो उठे हैं! डभौरा स्टेशन के मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक दिव्यराज सिंह पर चौतरफा हमला जारी है। कोई उन पर सामंतवादी सोच रखने का आरोप लगा रहा है तो अन्य तरीके से विरोध दर्ज करा रहा है। अब तो उनको धमकाना भी शुरू कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसका मजुमन कुछ इस तरह कदर है कि बस करो महाराज, पागल हो गया डभौरा का विकास, डभौरा क्रांतिकारी भूमि है अब विकास की जगह क्रांति होगी क्रांति, अब आपके नाम का खून से लिखा जाएगा इतिहास ।
REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
इस धमकी भरे संदेश ने विधायक के शुभचिंतकों एवं पार्टी जनों में चिंता के साथ-साथ आक्रोश पैदा कर दिया है यह संदेश किसी राजेंद्र प्रसाद तिवारी की सोशल साइट से वायरल हुआ है इस खतरनाक मानसिकता वाले संदेश को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा मंडल सिरमौर द्वारा सिरमौर थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर पोस्ट जारी करने वाले के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई है!
MP Railway : मध्य प्रदेश के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ने कार्यवाही करने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
सिरमौर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौदामिनी गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा अन्य मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सिरमौर थाना पहुंचकर सिरमौर विधायक को जान से मारने वाले की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए संबंधित पोस्ट जारी करने वाले शख्स राजेंद्र प्रसाद तिवारी पर प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने का थाना प्रभारी तेजभान सिंह को आवेदन दिया है!
ज्ञापन सौंपने वालों में अनीता कचेर , वंदना सोनी, किसान मोर्चा के मंडल मंत्री अरूण प्रताप सिंह, अंकित त्रिपाठी गौरव कुशवाहा अजय कुशवाहा , सत्यम सिंह नीरज प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।