बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी के भतीजे ने बीआरसी को लाठियों से पीटा ,वीडियो हुआ वायरल
रीवा जिले के त्यौथर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी के रिश्तेदार साले के पुत्र द्वारा बीआरसी को लाठियों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गुंडागर्दी की हद पार करते विधायक त्योंथर के रिश्तेदारों का ऐसे वीडियो को वायरल होना तथा क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है स्वयं विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा ऑन ड्यूटी नायब तहसीलदार को मां बहन की गालियां दी गई थी
एक पत्रकार से भी सवाल पूछने पर उनके द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया था इसके साथ ही विधायक श्यामलाल द्विवेदी के गार्ड द्वारा क्षेत्रीय जनता से अभद्रता किए जाने का भी एक ऑडियो सामने आया था
Rewa News: इससे बड़ी बदनसीबी कुछ नहीं! 1 दिन पहले जन्मे बच्चे से मिलने जा रहे आर्मी जवान की मौत
यह वीडियो विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साले के पुत्र का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है वीडियो के बारे में बताया गया है कि त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के सगे साले राजेन्द्र पान्डेय का बेटा त्योथर BRC विनोद पान्डेय जो कि ड्यूटी जा रहे थे उन्हें बीच रास्ते में रोक कर लाठियो की बौछार कर रहा है यह घटना 3 माह पुरानी बताई गई है
MP News: देश में पहली बार चुनाव से पहले विधायक ने मांगा- जनादेश
इस घटना के बाद चाकघाट पुलिस ने राजनीतिक दबाब के चलते कोई कार्यवाही नहीं की थी अब मारपीट करने वाले दबंग द्वारा खुद यह वीडियो वायरल कर अपनी दबंगई का नमूना पेश करने की बात लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
MP News: देश में पहली बार चुनाव से पहले विधायक ने मांगा- जनादेश
क्या जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस को क्या यह विधायक पगार देते हैं या इनके रिश्तेदार विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की पगार मिलती है जनता के मेहनत के पसीने की कमाई से जो सरकार जनता से तरह तरह के टैक्स जमा कराती है ना कि इन विधायकों और उनके रिश्तेदारों से आखिर पुलिस ऐसे नेताओं के दबाव पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है बड़ा सवाल पैदा होता है कि पुलिस चाह कर भी नेताओं के दबाव में सही तरह से कार्रवाई नहीं कर पाती है या तो इन नेताओं के दबाब में निर्दोष पर गलत कर्यवाई कर दी जाती है और दोषियों को बचा देती है ।