भाजपा ने तराई और पूर्वांचल से सौतेला व्यवहार किया : नीलम

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आज एक बार फिर भाजपा जनप्रतिनिधियों पर निशाना चाहते हुए कहा कि इस लोकसभा के तराई और पूर्वांचल को इन नेताओं ने अपने हाल में छोड़ दिया है। यही वजह है कि यह पूरा इलाका विकास के लिए तरस रहा है।

उल्लेखनीय की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में जनसंपर्क के साथ लोगों से जन संवाद कर रही थी। लोगों से चर्चा के बाद इन्होंने कहा कि अगर सांसद चाहते तो इस इलाके के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते थे और इस क्षेत्र के लोगों का भला हो सकता था लेकिन इस इलाके के विकास के लिए 10 साल से रहे जनप्रतिनिधि ने कोई संकल्पना ही नहीं की, इसी का परिणाम है कि पूरे इलाके के किसान जहां परेशान है वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र का बेरोजगार युवा पलायन करने के लिए मजबूर है। किसान जंगली जानवरों से परेशान हैं और आज तक इस दिशा में भी कुछ पहल कर पाने में 10 साल सांसद रहे जनार्दन मिश्र ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

अन्यथा कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलता। यहां के किसान लगातार चिल्लाते रह गए लेकिन उनकी एक न सुनी। जो इलाका दलहन खेती के लिए किसी समय पूरे विंध्य क्षेत्र में प्रसिद्ध हुआ करता था वहां इन्हीं समस्याओं के चलते लोगों ने दलहन की खेती ही बंद कर दी है। शिक्षा के क्षेत्र में इस इलाके की हालात बदहाल सी है, इसके बाद भी भाजपा के नेता झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि हमने चारों ओर विकास कर दिया है।

नीलम मिश्रा ने इस दौरान कहा कि इस इलाके के विकास के लिए एक विशेष कार्य योजना बननी चाहिए थी, लेकिन 10 साल तक राजसत्ता का भोग तो किया लेकिन इस दिशा में जरा सा भी नहीं सोचा कि आम आदमी का भला किया जाए

इन्होंने कहा कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो इस क्षेत्र के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाते हुए विकास की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नीलम में मिश्र ने कलवारी, कटरा, सोहागी समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांव का भ्रमण किया एवं लोगों के साथ संवाद करते हुए समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी वायदा किया है कि अगर आप सबका समर्थन मिला तो इस क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी ताकत लगा देगी।

त्यौंथर के मनका पहुंची नीलम

जिले के त्यौंथर क्षेत्र अंतर्गत मनका गांव में दुर्भाग्य से बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक आदिवासी के परिजनों से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि यह बालक कल बीती शाम खेलते खेलते बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। उन्होंने कहा कि पूरा रीवा मयंक के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। इस दौरान इन्होंने जिला प्रशासन के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से भी बात की तथा आग्रह किया कि बालक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *