बिलाबॉग स्कूल विद्यार्थियों के बैग तथा बढ़ी हुई फीस करेगा समायोजित
Rewa News : कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी निजी स्कूल संचालकों को इस वर्ष फीस में किसी तरह की वृद्धि न करने तथा फीस की राशि के संबंध में सभी को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों द्वारा फीस की पूरी जानकारी डीपीआई पोर्टल पर दर्ज कराई जा रही है।
जिन स्कूलों ने फीस की राशि बढ़ाकर विद्यार्थियों से वसूली की है उनकी राशि समायोजित कराई जा रही है। बिलाबॉग स्कूल के संचालक आशीष काकवानी ने लिखित में सूचना दी है कि विद्यार्थियों से ली गई स्कूल बैग की राशि तथा बढ़ी हुई फीस समायोजित कर दी जाएगी।
स्कूल द्वारा सत्र 2023-24 में जितनी फीस ली गई थी उतनी ही फीस सत्र 2024-25 में ली जाएगी। स्कूल के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। बिलाबॉग स्कूल विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस के संबंध में शासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगा।