मऊगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर की गई कार्यवाही पर हुआ बड़ा खुलासा!

 

सामने आएं बड़े शराब तस्करों के नाम!

 

पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब और गांजा कोरेक्स तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है

आज दिनांक 10-09-2024 को मऊगंज थाना अंतर्गत पथरिया मोड पर घेराबंदी करते हुए शराब तस्करों को 16 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है

मुखबिर द्वारा सूचान पर एडिशनल एसपी अनुराग पांडे थाना प्रभारी अनिल काकडे के द्वारा ग्राम पथरिहा में बिना नंबर की सफेद कलर की बोलोरो गाड़ी में अवैध शराव लोड़ करके मऊगंज से तस्करी के लिए देवतालाब तरफ ले जाई जा रही थी!जिसकी सूचना पर

ग्राम पथरिहा में कुसुम रेस्टोरेन्ट के वगल में रत्नेश सिंह के होटल के सामने रोड़ पर बिना नंबर की एक सफेद कलर की बोलोरो गाड़ी खड़ी हुई मिली गाड़ी को चेक करने पर 16 कार्टून देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराव मिली। जिसको मौके से जप्त कर मऊगंज थाना लाया गया। आरोपी के विरूध्द थाना मऊगंज में अपराध क्रमांक – 522/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीवध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की विवेचना में सोम ग्रुप का पार्टनर शराब तस्कर निवासी बहेरा डाबर विक्की सिंह और दादू सिंह परिहार निवासी बरहटा का नाम सामने आ रहा है !

शराब तस्करी में पकड़ी गई प्रयुक्त फ्लोरो गाड़ी दादू सिंह परिहार निवासी बरहटा बरहटा की बताई जा रही है!

लेकिन सोम ग्रुप का पार्टनर राजू सिंह खुझवा जो शराब तस्करी का असली मास्टरमाइंड है वह अभी तक पुलिस की कार्यवाही से बच रहा है!

कुछ दिनों पूर्व बहेराडाबर में भी इसी तरह अवैध शराब पकड़ी गई थी जिसमें राजू सिंह खुझवा का नाम सामने आया था लेकिन जिला प्रशासन में ऊंची पहुंच रखने के कारण हर बार कार्यवाही से बच निकलने में कामयाब हो रहा है

अब देखना यह है कि आखिर कब जिला प्रशासन द्वारा बड़े और रसूखदार शराब तस्करों पर कार्यवाही करती है या फिर पूर्व की तरह ही छोटे मोटे शराब तस्करों पर कार्यवाही कर पुलिस प्रशासन अपनी पीठ थप थपाते रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *