MP NEWS

पहली लिस्ट से पहले कमलनाथ ने बता दिया पार्टी में पैराशूट उम्मीदवार नहीं, ये होगा टिकट का आधार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) चुनावी तैयारियों (Election 2023) में जुटी हुई है. एक के बाद एक लगातार अहम बैठकें की जा रही हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी नहीं हो सकी है. अब कमलनाथ (Kamalnath) ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की टिकट वितरण पॉलिसी को साफ कर दिया है. उन्होंने दूसरी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को टिकट में प्राथमिकता देने पर जवाब दिया है. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) पर भी निशाना साधा है.

टिकट में कोई पैराशूट नहीं होगा

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कांग्रेस की टिकट वितरण पॉलिसी को भी साफ कर दिया. उन्होंने दूसरी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को टिकट में प्राथमिकता देने पर कहा कि टिकट (Ticket) में कोई पैराशूट नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा, जो कांग्रेस में भी आ रहे हैं, दूसरी पार्टियों से पूरे देश में जब तक स्थानीय लोग और हमारा स्थानीय संगठन उनको स्वीकार नहीं करता. अभी जिन्होंने जॉइन किया, आपने देखा होगा कि मंच पर हमारा स्थानीय संगठन बैठा था. हमारे स्थानीय संगठन को सबसे पहले उनको स्वीकार करना है. टिकट कोई पैराशूट से नहीं, टिकट की हमने सर्वे कराई है, एआईसीसी ने सर्वे कराई है. राय कर रहे हैं और उस आधार पर टिकट दिया जाएगा.

MP:सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर? आदेश जारी, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया 

सिंधिया पर बोला हमला

जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि सिंधिया ने कहा था कि सारे मुद्दे हल नहीं हो रहे इसलिए वह सड़क पर उतर सकते हैं वह मुद्दे आज भी वैसे ही हैं तो उनको फिर से सड़क पर उतरने के लिए आप आमंत्रित करेंगे? इस पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘अब सिंधिया जी भारतीय जनता पार्टी में हैं, भाजपा उनका भविष्य तय करेगी. उन्होंने अब अपना भविष्य तय कर लिया, भारतीय जनता पार्टी में चले गए.’

MP: रतलाम से ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई

झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही

कमलनाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनकी झूठ की मशीन भी डबल स्पीड चल रही है. 18 साल बाद इन्हें बहने याद आई, 18 साल बाद इन्हें कर्मचारी याद आए, 18 साल बाद उन्हें नौजवान याद आये. आज मध्यप्रदेश पर 3लाख 30 करोड़ रुपए का कर्जा है, मैं तो पूछता हूं इस कर्ज का क्या उपयोग किया. कमलनाथ ने पुरानी पेंशन पर कहा कि मैंने यह कई दफा घोषणा की है कि हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *