मध्यप्रदेश में 53वा जिला बनने से पहले आयी बड़ी रुकाबट ,CM शिवराज (SHIVRAJ ) के उड़े होश !

मध्य प्रदेश में इन दिनों 53 वा जिला बनाये जाने की क़बायत तेज़ है जिसकी घोषणा को लेकर CM शिवराज (SHIVRAJ ) का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है इसी बीच cm शिवराज (SHIVRAJ ) के सामने बड़ी चुनौतियां सामने आ रही है इन चुनौतियों का असर आगामी विधानसभा चुनाव में हो सकता है इस कारण CM शिवराज (SHIVRAJ ) के होश उड़े हुए है,इसका एक कारण कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath)को भी माना जा रहा है




Sidhi News:प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का हाल बेहाल लाभार्थियों का सपना रह गया अधूरा




कमलनाथ(Kamal Nath) कैबिनेट ने एमपी में सरकार गिरने से पहले 3 नए जिले बनाने के फैसले को मंजूरी दे दी थी इन तीन नये ज़िलों को मिलाकर अब प्रदेश में कुल 55 ज़िले हो होने बाले थे मैहर,नागदा और चाचौड़ा(Maihar, Nagda and Chachoda)तीन नये ज़िले बनाने की घोषणा कलमनाथ (Kamal Nath) सरकार ने की थी बीजेपी(BJP) विधायक नारायण त्रिपाठी काफी समय से मैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. ठीक इसी चरह चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह(Congress MLA Laxman Singh) चाचौड़ा (Chachoda)को ज़िला बनाने की मांग कई मंचों से कर चुके थे.




वो कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते नज़र आए. इसी बीच अब शिवराज सरकार ने आगामी चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में 53 वे जिले के रूप में मऊगंज (Mauganj District) को जिला बनाने जा रहे है CM शिवराज के नए जिले निर्णय से आगामी चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा



Rewa : 4 मार्च को मऊगंज मे मुख्यमंत्री का होगा आगमन

रीवा जिले में एक और जिला निर्माण की मांग

रीवा के त्योंथर में इन दिनों त्योंथर क्षेत्र को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु लगातार आवाज तेज गति से उठ रही है जिसके समर्थन में क्षेत्र के सभी राजनीतिक, सामाजिक एवं स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, सत्ता एवं विपक्ष के विभिन्न कार्यकर्ता वरिष्ठजन जिला निर्माण की बात को स्वीकार करते हुए खुले मन से समर्थन कर रहे हैं.. इसी उद्देश्य के साथ आज सात दिवसीय संघर्ष पदयात्रा जिला निर्माण मंच त्योंथर के बैनर तले डभौरा नगर परिषद से प्रारंभ की गई है… जो 50 से अत्यधिक ग्रामों से होकर चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत समाप्त की जाएगी




MP News: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर 15 की मौत 50 घायल

दरअसल रीवा जिले के 2 विधानसभाओं में जिला निर्माण को लेकर संघर्ष चल रहा है,जिसमें मऊगंज (Mauganj District) विधानसभा और त्योंथर विधानसभा शामिल 2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ ) द्वारा मऊगंज को जिला बनाने हेतु घोषणा की गई थी परंतु कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात फाइल ठंडे बस्ते में चली गई




MP NEWS : विकास यात्रा के नाम में BJP का ढोंग उजागर,नहीं मिला विकाश तो खुद ही भरने लगी सड़क के गड्डे
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में भी जिला को लेकर संघर्ष लंबे समय से किया जा रहा है जिनका कहना है कि त्योंथर सभी मापदंडों को पूरा करता है जबकि मऊगंज (Mauganj District) मापदंडों में पीछे हैं,… चर्चा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ) 4 मार्च को मऊगंज (Mauganj District) में पुनः सभा को संबोधित करने वाले हैं जहां मऊगंज जिला (Mauganj District)बनाने की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है,… त्योंथर वासियों का कहना है कि क्षेत्र का 1 इंच जमीन मऊगंज (Mauganj District) में नहीं दिया जाएगा और त्योंथर पूरे मापदंड में खरा उतरता है इसलिए संघर्ष करते हुए सफलता को प्राप्त करेंगे,… मामले में क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ ) से त्योंथर की पुकार सुनने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *