अगर आप भी शराब का ठेका लेना चाहते है तो यह है प्रक्रिया

जिले की 11 समूहों की मदिरा दुकानों की नीलामी 10 March

रीवा जिले की 27 समूहों की मदिरा दुकानों में से 11 समूहों की मदिरा दुकानों के वर्ष 2023-24 के लाइसेंस के लिए दुकानों की नीलामी 10 मार्च को की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही लाटरी के माध्यम से की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे आरंभ होगी।




रीवा जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में shayari status quotes poem on rewa district in hindi




इस संबंध में सहायक आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि निलंबन की कार्यवाही कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी। नीलामी में शामिल होने के लिए बोलीदार 6 मार्च से 9 मार्च को शाम 5.30 बजे तक आवेदन पत्र जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




आवेदन पत्र के लिए 30 हजार रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। नीलामी में पीटीएस चौराहा समूह, अमहिया समूह, मनगवां समूह, इटौरा समूह, छिजवार समूह, गुढ़ समूह, गोविंदगढ़ समूह, रायपुर कर्चुलियान समूह, डभौरा समूह, चाकघाट समूह तथा त्यौथर समूह की दुकानें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *