MP NEWS

अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने पाँच प्राध्यपकों को दिया नोटिस

रीवा न्यूज़ : ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के वर्ष 2022 में आयोजित बीएससी गणित के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन कराने का अनुरोध किया गया था। इसके लिए पॉलिटेक्निक कालेज के व्याख्याता तथा इंजीनियरिंग कालेज के चार प्राध्यापकों की समिति गठित कर उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए थे। किंतु समिति के सभी सदस्यों ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जाँच करने में असमर्थता व्यक्त की है।

MP News:चुनाव से पहले शिवराज ने महिलाओं को दिया तोहफा,450 रुपये में गैस सिलेंडर, 250 रुपये राखी के लिए

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने इस संबंध में समिति के सभी सदस्यों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान में आप उच्च पद पर कार्यरत हैं तथा उच्च श्रेणी की डिग्री धारण करने के कारण आपसे गणित विषय के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जाँच की जिम्मेदारी दी गई थी। आपके द्वारा असमर्थता व्यक्त करना आपकी प्राध्यापकीय योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

यात्रीगण तुरंत ध्यान दे : Itwari-Rewa Express Train को लेकर Big Update
अपर कलेक्टर ने नोटिस का तीन दिवस में उत्तर देने तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जाँच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। समय-सीमा का पालन न होने पर इसे लापरवाही तथा स्वेच्छाचारिता मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अपर कलेक्टर ने शंकरदयाल शर्मा व्याख्याता पॉलिटेक्निक कालेज को नोटिस दिया है। अपर कलेक्टर ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के सहायक प्राध्यापक अमित शुक्ला, सहायक प्राध्यापक प्रवीण नागेश, सहायक प्राध्यापक सोनी नवगोत्री तथा सहायक प्राध्यापक उत्तम द्विवेदी को भी नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *