सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने 24 घंटे के अंदर हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रीवा! 19 सितंबर को बैकुण्ठपुर ने स्कूली छात्र गोविंद विश्वकर्मा की हत्या के बाद महज 24 घंटे के अंदर सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी और उनकी टीम ने नाबालिग छात्र के हत्या के तीन आरोपियों
मध्यप्रदेश: रीवा में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में छात्र के ऊपर चाकू से किया हमला, मौत
अंबुज सोनी पिता नरेंद्र सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी बैकुंठपुर ,करण सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी उम्र 18 वर्ष ,निवासी बैकुण्ठपुर,औए एक अन्य नाबालिग के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा कायम गिरफ्तार कर लिया है
मध्यप्रदेश: रीवा में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में छात्र के ऊपर चाकू से किया हमला, मौत
जबकि अन्य संदिग्ध से पूछताछ बैकुण्ठपुर पुलिस कर रही है, सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी के द्वारा घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर मुआयना किया गया था,इसके बाद सतर्कता दिखाते हुए सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। मामले में जब बारीकी से एसडीओपी ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
हालांकि अभी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ,शीघ्र ही उनको भी हवालात के अंदर किया जाएगा। वही मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है
आपको बता दें दिनांक 19 सितंबर को सोशल साइट में स्टेटस को लेकर नाबालिग छात्र गोविंद विश्वकर्मा के साथ तीन से ज्यादा संख्या में आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से वार किया था ।इसके बाद घायल अवस्था में गोविंद विश्वकर्मा को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बताया गया कि रास्ते में ही गोविंद विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया था।