0521_2_50

आग लगने की स्थिति में क्या करें।

जोट से आग… आग… आग… चिल्ला कर दूसरों को सतर्क करें।

पीड़ितों को बचाने के लिए आग प्रभावित क्षेत्र तक अतिशीघ्र पहुंचने की कोशिश करें।

जहाँ तक संभव हो आग प्रभावित क्षेत्र की ओर अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करें।

बिजली से लगी आग के मामलों में बिजली आपूर्ति को बंद करने का प्रबंध करें। यदि आप घटना स्थल पर पहुंचने वालों में प्रथम हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां किसी की जान जोखिम में तो नहीं है।

आग प्रभावित क्षेत्र में फंसे व्यक्ति को तत्काल बाहर निकालें और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद करें, यदि ऐसा करना संभव न हो तो वरिष्ठ अधिकारियों / नर्सिंग कर्मचारियों / फायर वार्डन / सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित करें।

अपनी जान जोखिम में डाले बगैर पायलों एवं वृद्धजनों की मदद करें।

आपके सबसे नजदीक उपलब्ध उचित अग्निशमन यंत्रो का प्रयोग कर आग को बुझाने का प्रयास करें। केवल और केवल सीढ़ियों का प्रयोग करें, बार्थी तरफ चलें और फायरमैन को अंदर आने के लिए रास्ता दें।

यदि आपके कपड़े आग पकड़ लें तो तत्काल जमीन पर लेट जाएं औट गोल गोल लुढ़कें।

आग प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली पर होने वाली उद्घोषणा को ध्यानपूर्वक सुनें। वार्ड में कार्यरत नर्स / कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारी से आदेश मिलने के पश्चात ही मरीजों को वार्ड से या वार्ड के अंदर स्थानांतरित करें।

आग की ओर आने वाले व्यक्तियों को आग का प्रकार/आग लगने का कारण बताते हुए उचित अग्निशमन यंत्र के प्रयोग के वाटे में बताएं।

आग प्रभावित स्थान को छोड़ने की सूचना या आदेश मिलने पर अपने सामान को छोड़ दें।

धुएं वाले क्षेत्र में अपने नाक एंव मुंह को गीले कपड़े से ढक लें।

यदि आपके परिसर में धुआं फैला हो तो नीचे फर्श पर लेट जाएं।

खतरे की घंटी सुनने अथवा आग प्रभावित क्षेत्र से निकलने की सूचना या आदेश मिलने पर सबसे सुरक्षित / आपातकालीन निकास का प्रयोग करते हुये घटना स्थल को छोड़ दें।

समय-समय पर ताजा जानकारी से अद्यतन रहें।

धुएं को फैलने से टोकने के लिए आस पास के दरवाजों को गीले कपड़े लगाकर बंद कर देतथा धुएं के अन्य समस्त स्रोतों जहां से धुंआ आसकता हो उसको भी बंद कर दें।

नजदीकी सीढ़ियों का प्रयोग करते हुए भवन से बाहर निकलें या कोर्टयार्ड पर पहुंच जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *