रीवा:भाजपा का जिला मंत्री बना गुंडा पत्रकार को दी धमकी
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीकी आ रहे वैसे ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी निरकुंश होते जा रहे हैं । आखिर यह कार्यकर्ता आम जन को परेशान कर क्या बताना चाहते हैं, यह प्रश्न इन दिनों रीवा सहित सम्पूर्ण प्रदेश में गूंज रहा है । अभी सीधी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को ज्यादा दिन नही हुए थे कि रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से एक खबर जोर पकड़ती दिख रही है ।
SIDHI VIRAL VIDEO : भाजपा नेता के घर पहुंचा बुलडोजर
घटना है – दबंग बीजेपी नेता द्वारा पत्रकार को जान से मारने की दी जा रही धमकी दिए जाने का । यह आम कार्यकर्ता न होकर बीजेपी के जिला मंत्री महेश चंद्र राल्ही हैं जिन्हें क्षेत्र में “मुन्नर” उपनाम से भी जाना जाता है ।
मऊगंज निवासी पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी जिन्होंने हाल ही में पुलिस महानिरीक्षक रीवा के नाम से आवेदन दिया,
Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
सोचिए आम जन की आवाज उठाने वाला एक पत्रकार जब क्षेत्र में सुरक्षित नही है । इस घटना ने मिथिलेश त्रिपाठी के पूरे परिवार को सदमे डाल रखा है ।
यहाँ देखने योग्य यह है कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी को पुनः जीत दिलाने हेतु दिन-रात एक किये हुए है । साथ ही यह भी कहते हैं कि किसी अपराधी प्रवित्ति के व्यक्ति को छोड़ा नही जाएगा ।
दूसरी ओर उनके पार्टी पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है । इस घटना में स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल की भूमिका होने का कयास भी लोग लगा रहे हैं । क्षेत्र में इस प्रकार की घटना में पुलिस कोई एक्शन लेती है या स्थानीय नेता तथा सत्ता पक्ष के दबाव में मामले को दबा देती है यह तो वक्त ही बताएगा ।
बता दें कि लगातर होती इन घटनाओं से आम-जन का रुझान अब बदलने लगा है, क्षेत्रीय जन का कहना है कि यह लगातार सत्ता में रहकर अपने को सर्व शक्तिमान मानने लगे हैं । ऐसा ज्यादा दिन चलेगा नही ।