rewa news

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा 30 न्यून व्यय वाली एवं अप्रारम्भ गौशालाओं के व्यय राशि वसूली के निर्देश जारी।

रीवा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ. सौरभ संजय सोनवणे आई.ए.एस. के द्वारा न्यून व्यय वाली/अप्रारम्भ गौशालाओं की व्यय राशि की वसूली करने के संबंध में सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को पत्र जारी करते हुये निर्देशित किया है कि संबंधित गौशालाओ में व्यय की राशि वसूली कर जिला पंचायत के खाते में जमा कराते हुये प्रतिवेदन प्रेषित करें।

Indore ,Rewa ,Umariya सहित 6 जज टर्मिनेट मचा हड़कंप

न्यून व्यय वाली/अप्रारम्भ गौशालाओ की सूची एवम वसूली राशि निम्नानुसार है –

जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत नाउनकला से 120, जडकुड से 570, गोपला से 2280, मलैगंवा से 2280, गढ 2448, कैलाशपुर से 4560, बेलहा से 4560, रामकुडवा से 5700, ढावा तिवारी 13680, बेलहा 14820, गोइडार 14820, बेलहा 19380, जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत मिसिरगंवा 1140, गौरी से 11400, जवा के ग्राम पंचायत पथरौडा से 1320, उपरवार से 7410, हरदौली से 14282, जनपद पंचायत नईगढी के ग्राम पंचायत कोट से 3960, केचुहा पडान से 31784,

MP Politics : सिंधिया ने बदला मध्यप्रदेश सत्ता का समीकरण,

जनपद पंचायत रीवा के ग्राम पंचायत सहिजना नं.2 से 12, दुआरी से 3482, मडवा से 5910, सहिजना नं. 2 से 13970, नैकिन से 14820, छिजवार से 16512, जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत चौरा से 17860, पुर्वा से 19640, जनपद पंचायत त्योथर के ग्राम पंचायत पनासी से 1140, मझिगंवा से 6840, दुआरी से 12540 कुल गौशाला 30 एवं कुल वसूली राशि 269240 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *