rewa news

प्रधान अराक्षक की करतूत हुई उजागर. अपने ही थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से कर बैठे इश्क. पति और ससुर ने एसपी कार्यलय पहुचकार लगाई न्याय की गुहार.

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की करतूत उजागर हुई है. नईगढ़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को थाना क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से इश्क हो गया. प्रधान आरक्षक लगातार महिला के घर आने जाने लगे. इस बात की भनक जब महिला के पति और उसके ससुर को हुई तो उनके द्वारा अप्पती जताई गई. जिसके बाद प्रधान आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाकर उसके पति को खामोश रहने की हिदायत दी. ऐसा नही करने पर महिला के पति को झूठे रेप केस में फसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी गई. प्रधान आरक्षक से प्रताड़ित होकर महिला का पति और ससुर एसपी कार्यलय पहुंचे और कार्यवाही की मांग की.

MP के इस जिले में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 25 हजार एकड़ जमीन
रीवा नईगढ़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की करतूत हुई उजागर

रीवा जिले में आए दिन पुलिस कर्मियो नए नए कारनामे उजागर होते रहते है कही पुलिस कर्मी शराब के नशे में सड़क पर लटखड़ाते हुए कैमरे में कैद होते है तो कहीं पर रिश्वत की रकम लेते लोकयुक्त पुलिस के द्वारा उन्हें रंगे हाथो दबोच लिया जाता है. लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है. ताजा मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 का है. यहां पर रहने वाली एक महिला से नईगढ़ी थाने में पदस्थ प्रदान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी को प्यार हो गया. प्रधान आरक्षक का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह महिला के घर तक आने जाने लगा. नजदीकिया बढ़ती गई और वह उसके घर पर ठहरने भी लगा.

ससुर और पति ने लगाया आरोप कहा आरक्षक का उनके बहु से है अवैध संबंध

मगलवार को माहिला का पति जयराम गुप्ता और उसका ससुर बाबूलाल गुप्ता प्रधान आरक्षक श्रीकांत के करतूतों की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पत्नी को आरक्षक के चंगुल से छुड़ाने के लिए एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई. महिला के पति और ससुर ने प्रधान आरक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए है. महिला के पति और ससुर का कहना है की उसकी बहु और प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी के बीच अवैध संबंध है. आरक्षक उसकी बहु को लेकर अक्सर घूमने जाता है. इसके साथ ही आए दिन उसका घर पर भी आना जाना होता है. आरोप हैं की एक दिन प्रधान आरक्षक उसके घर रात 11 बजे आया और सुबह 5 बजे वापस गया. वही महिला के परिजनों ने महीला को प्रधान आरक्षक के साथ कार में घूमते पकड़ा और पूरे घटना क्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

प्रधान आरक्षक पति को रेप केस में फसाने की देता था धमकी

पत्नी संग प्रधान आरक्षक के अवैध संबंधों के बारे में जब पति और ससुर को हुई जानकारी हुई तो उन्होनें अप्पति जताई लेकिन प्रधान आरक्षक ने उनकी बात नही मानी. उसने महीला के पति जयराम गुप्ता से कहा की तुम बाहर चले जाओ ता की उसका रस्ता साफ हो सके और महीला के घर आने जाने पर किसी भी तरह के रुकावट पैदा न हो. आरोप है की महिला के पति और उसके ससुर ने जब प्रधान आरक्षक की बात नही मानी तो प्रधान आरक्षक ने महिला के पति को मारपीट कर उसे तकरीबन चार बार थाने में लेजाकर बंद किया. नही मानने पर आरक्षक ने महीला के पति को रेप केस में जेल भेजने की धमकी दे डाली.

एसपी कार्यलाय पहुंचे महिला के पति और ससुर आरक्षक हुआ निलंबित

MP के इस जिले में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 25 हजार एकड़ जमीन
प्रधान आरक्षक से प्रताड़ित होकर पति और सासुर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत एडिशनल एसपी से की. मामले पर को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है की मामले की जांच कराई गई है. शिकायत के आधार पर प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी को निलंबित किया गया है.मामले की जांच मऊगंज एसडीओपी को सौपी गई है. उनके द्वारा जांच कर जो भी प्रतिवेदन दिया जाएगा उसके अधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *