MP News ‘दिग्विजय सिंह नहीं चाहते कमलनाथ बने सीएम फेस’ नरोत्तम मिश्रा का हमला, कहा ‘कांग्रेस में हावी है गुटबाजी’
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां पहले से मुख्यमंत्री घोषित करने की परंपरा नहीं, राहुल गांधी भी कमलनाथ के मुख्यमंत्री का चेहरा होने के सवाल को टाल गए थे
Politics on CM Face of Congress in MP : कौन बनेगा मुख्यमंत्री…कांग्रेस में ये सवाल है या बवाल है फिलहाल कुछ समझ नहीं आ रहा। एक तरफ राहुल गांधी कमलनाथ के मुख्यमंत्री फेस होने के सवाल को टाल गए वहीं अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी इस बात का गोलमोल सा जवाब दिया है। अब बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है और गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को ‘स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री’ कहते हुए करारा तंज कसा है। इसी के साथ उन्होने कहा है कि ये कांग्रेस की गुटबाजी है और दिग्विजय सिंह ने अपने मन की बात गोविंद सिंह से कहलवाई है।
नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
बता दें कि एक दिन पहले राहुल गांधी पत्रकारों के इस सवाल को टालते हुए आगे बढ़ गए थे कि क्या मध्यप्रदेश में कमलनाथ ही कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इसके बाद अब नेता प्रतिपक्ष ने भी मामले को हवा दे दी है। ‘सीएम का चेहरा कौन होगा’ पत्रकारों ने जब उनसे ये सवाल किया तो उनका जवाब था ‘कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। कांग्रेस की ये परंपरा नहीं है पहले से मुख्यमंत्री घोषित करने की।
REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
जिसको जनता विधायक चुनेगी, वो हमारा नेता होगा।’ ये हाल तब है जब कुछ समय पहले तक मध्यप्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ समर्थक भी जोर शोर से उन्हें ‘भावी मुख्यमंत्री’ कह रहे थे। कई बैनर-पोस्टर, होर्डिंग और सोशल मीडिया पर कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञापनों में कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया जा रहा था। लेकिन दिल्ली में मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक के बाद सुर कुछ बदले हुए से लग रहे हैं।
गृहमंत्री का कटाक्ष
अब भला बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ेगी। नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ और उनके साथ दिग्विजय सिंह को भी लपेट लिया है। उन्होने कहा कि ‘कमलनाथ जी अपने आप को स्वयंभू भावी सीएम कहते है, बाकी कोई नहीं कहता है। जो बात राहुल गांधी जी ने दो दिन पहले बंद कमरे में कही थी वो बात गोविंद सिंह जी ने सार्वजनिक रूप से कह दी। इतना सा ही अंतर है कि जो बात दिग्विजय सिंह जी नहीं बोल पा रहे वो बात उन्होने गोविंद सिंह जी से बुलवा दी है। ये उनकी गुटबाज़ी है। कमलनाथ जी को छोड़कर सबको पता है कि वो भावी सीएम नहीं हैं। न उनकी सरकार आने वाली है न वो सीएम बनने वाले हैं। अब अकारण कोई चर्चा गोविंद सिंह जी नहीं चाहते इसलिए उन्होने इसे विराम दे दिया।
MP के इस जिले में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 25 हजार एकड़ जमीन
एक बहुत अनुभवी नेता हैं गोविंद सिंह जी..सबसे सीनियर कांग्रेस विधायक हैं और संसदीय ज्ञाता भी हैं। वो जानते हैं कि विधायक ही चुनते हैं इसलिए जो अपने आप को स्वयंभू और भावी मुख्यमंत्री लिख रहे हैं वो लिखना बंद कर दें..क्यों हंसी उड़वाते हैं। गृहमंत्री ने इस तरह एक बार फिर कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी की बात कही है और कहा है कि दिग्विजय सिंह भी नहीं चाहते कि कमलनाथ को भावी सीएम के रूप में पेश किया जाए और ये बात उन्होने गोविंद सिंह के मार्फत कह दी है।