rewa news

रीवा नगर निगम की बाजार बैठकी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

रीवा नगर निगम की बाजार बैठकी के नाम पर 5 रुपये की जगह 20 रुपये की वसूली की जाती है जिसके विरोध में कई किसान आज बिछिया थाना पहुचकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने दो दर्जन से आदिक किसान पहुँचे आपको बता दे कि यह किसान कुठूलिया के नजदीक वसूली को लेकर काफी परेशान व आक्रोशित है ।

Rewa News : भू माफिया बुद्धिलाल यादव नें गरीब की कब्ज़ा कर ली ज़मीन! तहसीलदार के आदेश के बावजूद नतमस्तक स्थानीय थानेदार

रीवा नगर निगम के अंदर लगातार अवैध वसूली की जा रही है

रीवा नगर निगम द्वारा निर्धारित रेट सूची से भी ज्यादा पूरे नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से वसूली की जा रही है

वही रतहरा नहर के समीप गुंडा टैक्स के नाम पर भी बाजार बैठकी से सम्मिलित ठेकेदार ₹20 से लेकर ₹100 तक की वसूली कर रहे हैं 

आपको बता दें कि रतहरा नहर के समीप कई दशकों से गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है वहीं वाहन चालकों द्वारा विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट भी की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *