Picsart_22-07-21_12-32-36-134

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला की गारंटी फेल! महापौर तो क्या अपने ही वार्ड में नहीं जीता सके पार्षद, रीवा में हो सकता है बड़ा बदलाव…

 

रीवा। नगर निगम के चुनाव में मिली भाजपा को करारी हार के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है, कई सवाल भी भाजपा की हार पर खड़े किए जा रहे हैं।…

 

रीवा। नगर निगम के चुनाव में मिली भाजपा को करारी हार के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है, कई सवाल भी भाजपा की हार पर खड़े किए जा रहे हैं। इन सब चर्चाओं में सबसे अधिक किसी का नाम आ रहा है तो वह पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला का आ रहा है। बता दें कि महापौर प्रत्यासी के चयन पर प्रबोध व्यास का नाम आते ही तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थी और भाजपा रीवा सीट से हारेगी ऐसा कहा जा रहा था,

भाजपा में कई नेताओं के नाम तो महापौर टिकट के लिए चले लेकिन टिकट प्रबोध व्यास को दी गई। जब टिकट प्रबोध व्यास को दी गई तब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रीवा में भाजपा महापौर प्रत्यासी प्रबोध व्यास को टिकट पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला की गारंटी पर मिली है और उन्होंने इस सीट मे जीत की गारंटी हाईकमान को दी है लेकिन ऐसा हुआ नहीं, टिकट तो पूर्व मंत्री ने दिला ली लेकिन जीत नहीं दिला सके।

 

महापौर की हार तो ठीक चर्चाओं में लोग उनके ही वार्ड में पार्षद प्रत्यासी की हार पर भी खूब चर्चाएं कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व मंत्री महापौर को कैसे जीता पाते जब उन्होंने अपने ही वार्ड में भाजपा को जीत नहीं दिला सके। उनके ही वार्ड में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, लगातार भाजपा यहां हार रही है।

Rewa:कांग्रेस का वचन पत्र इन 18 बिंदुओं पर काम करेंगे कांग्रेस के महापौर अजय मिश्रा बाबा,

वहीं लोग तो अब यह चर्चाओं में कहने लगे है कि रीवा के 8 विधानसभा में विधायको की जीत का श्रेय लेने वाले पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एक पार्षद को नहीं जीता सके ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा में विधायको की जीत उनके व्यक्तिगत प्रयासों से हुई है कि पूर्व मंत्री, इस तरह की तमाम चर्चाएं होने लगी है।

Rewa Nagar Nigam Result : सीएम की 2 सभाओं के बाद भी नहीं बचा बीजेपी का गढ़, 24 साल बाद मिली कांग्रेस को जीत

हालांकि इन चर्चाओं पर विराम भी तो नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि जिस प्रकार से कांग्रेस ने 23 वर्षो के नगर निगम के इतिहास को बदला है अब लोग परिवर्तन की बात करने लगे है, कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी बड़ा उलटफेर रीवा में होगा।

Rewa:तो इस वजह से हारे रीवा बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *