रीवा शहर में शराब माफिया आर्या ग्रुप कर रहा मनमानी ये रही पूरी खबर ,
सुरा प्रेमियों के लिए राहत की खबर अब आपको शराब दुकानों में नही लेनी होगी बिल, क्योंकि शराब दुकान संचालक और दुकान के कर्मचारी बिल देने में करते हैं आनाकानी बिल मांगने पर मारपीट की भी देते हैं धमकी, कैश पेमेंट करने के बाद भी शराब दुकानदार नही दे रहे बिल, झिरिया शराब दुकान के बाद अब समान में स्थित शराब दुकान दार भी बिल देने को कर रहे हैं मना, समान नाके में स्थित शराब दुकान का आर्या ग्रुप सुनील सिंह के द्वारा किया जा रहा है संचालन,
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के गृह क्षेत्र का होने के कारण उठा रहे फायदा, राजनैतिक रसूख लगाकर जिले की तमाम दुकानें की जा रही संचालित, एमआरपी से अधिक दामों में करते हैं शराब की बिक्री।