Narendra Modi:मोदी जी के आगमन के पूर्व रीवा में बिजली विभाग की बढ़ी चिंता
रीवा : बीती रात को आई आंधी तूफान ने कई जगह बिजली के खंभों तार एवं ट्रांसफार्मर को काफी नुकसान पहुंचाया, जिसकी मरमत के लिए बिजली विभाग सक्रीय हो गया है।रीवा शहर में पिछले 2-3 दिनों से बिजली कौटती हो रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में तो कई कई घंटो तक बिजली गुल रहती है।
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व रेल, वायु एवं सड़क मार्ग अलर्ट मोड पर
इस ओर कब ध्यान देगा विभाग–
रीवा शहर के अंदर कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर विधुत ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उसी के आसपास कचरा फेंका जाता है गर्मी के मौसम में ऐसे ट्रांसफार्मर के पास कचरा फेंके जाने से दुर्घटना हो सकती है विधुत ट्रांसफार्मर के पास में कचरा फेंकने से ऐसी गर्मी में आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
24 अप्रैल को आ रहे प्रधानमंत्री मोदी–
विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी जी का 24 अप्रैल को रीवा की धरती पर आगमन होगा इसी को लेकर बिजली विभाग भी अपने कार्य को लेकर काफी सजग हैमोदी जी के आगमन को मद्देनजर रखते हुए अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जोन प्रभारी फीडर प्रभारी एवं मेंटेनेंस टीम की ड्यूटी रीवा शहर के 14 साल स्टेशनों पर मेंटेनेंस के लिए लगाई गई है।
अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर माननीय प्रधानमंत्री के रीवा आगमन को देखते हुए समस्त जोन प्रभारी ,फीडर प्रभारी एवम मेंटेनेंस टीम की ड्यूटी रीवा शहर के 14 सबस्टेशन मे मेंटेनेंस हेतु लगायी गयी। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सबस्टेशन के अंदर मेंटेनेंस किया गया। pic.twitter.com/Cary4VZXLn
— MP East Discom (@mpeastdiscom) April 20, 2023