Shock Face Cryptocurrency YouTub

Satna News: कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी को मिली बडी सफलता, किया लूट गिरोह खुलासा

सतना: जिले के कोलगवां थानेदार ने  लूट गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है जिसमे की  तीन अलग अलग लूट के प्रकरण मे 03 आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने मामले को दिया अंजाम।

Rewa News: प्रशासन के दावे हुए फुसस्स ! नागरिक मर रहे प्यासे, पानी की टंकी में बैठ किया प्रदर्शन

घटना क्रमांक 01:-

दिनांक 10.04.2023 को फरियादी गौरव निगम पिता जनार्दन प्रसाद निगम उम्र 34 वर्ष निवासी मारूती नगर थाना कोलगवा जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि मै अपने गांव नैकिन जिला सीधी से मोटर साईकिल पर अपनी पत्नी के साथ आज दिनांक 9/4/2023 को रात्री लगभग 8.00 बजे सतना आ रहा था । तभी मेरे पीछे से मोटर साईकिल पर तीन लोग सवार थे। जिन्होने पीछे से आकर मेरी पत्नी का बैग खीच लिया एवं फरार हो गये । मै गाडी नम्बर नही देख पाया क्योकि मेरी पत्नी गाडी से गिर गयी थी तो मै उसे सम्हालने लगा था । गाडी से गिर जाने पर मेरी पत्नी के चोट भी लगी है । बैग मे मेरी पत्नी प्रियंका का आधार कार्ड एवं अन्य कागजात थे मेरी पत्नी के बैग मे उनका मोबाईल (oppo) का एवं लगभग 5000/ रूपये थे जिसे लेकर अपराधी भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया ।

घटना क्रमांक 02:-

दिनांक 17.04.2023 को फरियादी अजय सोनी पिता स्व. देवानन्द सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी रैगाँव थाना सिहपुर हाल ई 3 हाउसिंग बोर्ड कालोनी उतैली थाना कोलगवाँ जिला सतना का हमराह अपनी पत्नी रंजना सोनी के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै रैगाँव मे सोने चाँदी की दुकान किया हूँ । आज दिनांक 17/04/23 को अपने घर रैगाँव से अपनी पत्नी रंजना सोनी के साथ अपनी मोटर साईकल क्र. MP 19 ME 6495 से अपने घर उतैली हाउसिंग बोर्ड कालोनी सतना जा रहा था जैसे ही रात्रि करीबन 8.30 बजे सतना रीवा रोड महेन्द्रा एजेन्सी के पास पहुचा तभी दो व्यक्ति पल्सर मोटर साईकल ब्लू रंग की लेकर आये व मेरी पत्नी को धक्का देकर उसके हाथ मे रखे भूरे रंग का पर्स लेकर माधवगढ की ओर भाग गये तब मै हल्ला गोहार किया तो आस पास के लोग आये व घटना देखे मेरी पत्नी के पर्स मे सेमसंग कम्पनी का मोबाईल एंव नगदी 8000/ रूपये रखे थे जिसे ले गये है । रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया ।

घटना क्रमांक 03:-

दिनांक 19.04.2023 को फरियादी श्रीमती संध्या दुवे पति अन्जनी कुमार दुवे 55 वर्ष निवासी कृपालपुर वार्ड नं. 16 थाना कोलगवां की रिपोर्ट किया कि दिनांक 13/04/2023 को दोपहर 12.00 बजे अपने घर से अपनी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP 19 ML 5355 से अपने लड़के गौरव दुवे के साथ पीछे बैठकर आधार कार्ड सुधरवाने बीटीआई ग्राउण्ड सतना गई थी आधार कार्ड सुधरवाकर अपने घर वापस जा रही थी जैसे ही दोपहर करीबन 01.47 बजे डिग्री कालेज रिलायंस पेट्रोलपम्प के पास पहुंची तभी दो अज्ञात बदमाश मोटर सायकल से आये मेरे स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रोंक लिये और जो बैग मैं अपने कंधे में टांगी थी जिसे जोर से खींच लिये जिससे मैं रोड में गिर गई बैग में रखा 600/- रुपये नगदी एवं मोबाइल छीनकर भाग गये गिरने से मेरे दोनो हांथ एवं दोनो पैरों में गम्भीर चोंट आई है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया ।

घटना का विवरण:-

उपरोक्त लूट की लगातार घटित हो रही सनसनीखेज घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की पता तलाश धरपकड हेतु थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा अलग अलग टीमे लगाई गई जिनके द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण, घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों एवं विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से दिनांक 20.04.2023 को एक नीली काली रंग की बिना नंवर की पल्सर मोटर सायकल मे सवार फरियादियों के बताये हुलिये के अनुसार मिलते जुलते तीन संदेहियों को बायपास तरफ घूमते पाया गया जिन्हे रोककर कडाई से पूंछताछ की गई जिन्होने दिनांक 09.04.23, 13.04.23 एवं 17.04.23 को लूटपाट करना स्वीकार किये नाम पता पूंछने पर अपना नाम प्रकाश तिवारी निवासी बांस थाना गढ 2. मो. रमजान निवासी नूरी मस्जिद के पास केपी चौराहा बैकुण्ठपुर 3. अल्ताफ खान निवासी खुटेही रीवा के बताये । जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गई जो पाया गया कि आरोपी रमजान खान मोटर सायकल चलाता था एवं आरोपी प्रकाश तिवारी बैग छीनने का काम करता था जबकि आरोपी अल्ताफ खडे होकर आसपास निगाह रखता था आरोपियों ने पूंछताछ पर लूट से प्राप्त मोबाइल फोन नदी मे फेंकना बताये तथा प्राप्त नगदी रुपयों मे से कुछ रुपयों को खर्च करना व कुछ अपने पास रखे होना बताये जिन्हे बरामद कराने पर जव्त किया गया है आरोपीगणों के विरुद्ध तीनो लूट की घटना घटित करना प्रमाणित पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है ।

अपराध क्रमांक व धाराः-
1. 531/23 धारा 456,379, 392, 394 ताहि।
2. 605/23 धारा 356,379, 392, 394 ताहि।
3. 614/23 धारा 392, 394 ताहि

जव्त मशरुका का विवरण:-
1. घटना मे प्रयुक्त बिना नंवर की नीले काले रंग की मो.सा. पल्सर 220 कीमती 01 लाख 20 हजार।
2. कत्थई रंग की बैग कीमती 500 रु.।
3. एक अदद पीडिता का आधारकार्ड।
4. तीनो मामलों मे नगदी 3600 रु.।
कुल कीमती मशरुका 1,24,100 रु.

 गिरफ्तार आरोपी के नाम एवं पता :-
1. प्रकाश तिवारी उर्फ छोटू पिता रावेन्द्र तिवारी 20 वर्ष निवासी बांस थाना गढ जिला रीवा

2. मो. रमजान पिता खलील खान 2 वर्ष निवासी नूरी मस्जिद के पास केपी चौराहा बैकुण्ठपुर जिला रीवा

3. अल्ताफ खान पिता अब्दुल हनीफ उर्फ राजू 19 वर्ष निवासी खुटेही दारुल हुलूम चिस्तिया निजामिया मस्जिद के पीछे थाना विश्वविद्यालय रीवा

सराहनीय भूमिका:-

उपरोक्त तिहरे लूटकांड के सनसनीखेज खुलासे मे उनि के एन मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, सउनि उमेश पाण्डेय, छविलाल पयासी, प्रआर. बृजेश सिंह, बाजिद खान, कमलाकर सिंह, आर. धर्मेन्द्र, कृष्णरंजन, उपेश पाठक, सै. ओमप्रकाश दिवेदी एवं सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *