Satna Road Accident : कार की टक्कर से रीवा के बाइक सवार दो युवकों की मौत
रीवा/सतना, लगातार सड़क हादसों में सुमार सतना जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है। मृतक रीवा जिले के रहने वाले थे। हादसों के लिए जाना जाने वाला चित्रकूट मार्ग में कई स्थानों पर ब्लैक स्पाट हैं जहां आए दिन बड़े सड़क हादसे होते हैं।
REWA NEWS: रीवा में भी शुरू हुआ गैंगवार ! दो सागे भाइयो को चाकू से गोदकर किया अधमरा
इलाज के दौरान तोड़ा दमः
सतना-चित्रकूट मार्ग पर ग्राम चौरहा से आगे एक तेज रफ्तार कार और मोटर साइकिल के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। उनमे से एक ने चित्रकूट के जानकीकुंड अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि दूसरे की सांसें मझगवां अस्पताल में थमीं। मृतकों की पहचान रीवा जिले के ग्राम गोंदहा निवासी अशोक सिंह और भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद उनके स्वजनों को शव सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है जहां यह घटना हुई वहां से अस्पताल भी दूर थे जिसके कारण एंबुलेस आने और फिर अस्पताल ले जाने में समय लग गया।
MP News: योगी आदित्यनाथ के बाद शिवराज सिंह ने मुस्लिमो को चेताया! जाने क्या है मामला
जंगल के रास्ते में कार ने मारी टक्करः
बताया जाता है कि अशोक और भूपेंद्र बाइक नंबर एमपी 17 एमएक्स 8413 पर सवार हो कर जा रहे थे। चौराहे से लगभग चार किलोमीटर आगे जंगल के रास्ते मे उनकी मोटर साइकिल को कार नंबर एमपी 17 सीसी 1458 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना मझगवां पुलिस को दी,
देवर-भाभी मोहल्ले में चला रहे थे sex racket
जिसके बाद मौके पर मझगवां पुलिस पहुंची साथ ही एम्बुलेंस भी पहुंची जिसकी मदद से एक घायल को सतना के मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जबकि दूसरे को जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान दोनों ने ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और दोनों शवों को पीएम के लिए भेज कर सवजनों को सूचना भेज दी है।