रीवा से मुंबई के लिए एक और ट्रेन
समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को होगी रवाना
रीवा: मुम्बई के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है। रीवा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक चल रही साप्ताहिक ट्रेन को मिल रहे राजस्व को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रीवा से एक ओर साप्ताहिक ट्रैन (पनवेल) मुम्बई के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रीवा से 17 अप्रैल सोमवार को रवाना होगी।
11 ट्रिप के लिए मंजूरी
इस ट्रेन को ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रैन के रूप में 11 ट्रिप के लिए चलाया जाएगा। यह ट्रेन 24 कोच की होगी। रीवा से पनवेल के बीच 13 स्टॉपेज होंगे। इस ट्रेन का नंबर 01751-01752 है।
REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,
समय17 अप्रैल से प्रति सोमवार मध्य रात्रि 00-30 बजे रीवा से रवाना होकर सतना, ” मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, खंडवा, भुसावल, नासिक कल्याण के रास्ते (पनवेल) मुम्बई सोमवार को रात्रि 23-35 बजे पहुचेगी। इसी तरह पनवेल (मुम्बई) से मंगलवार को मध्य रात्रि 00-45 बजे रवाना होकर रात्रि 20-30 बजे मंगलवार को रीवा पहुचेगी।
MP WEATHER UPDATE : जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना
कब तक चलेगी यह ट्रेन
रेल सलाहकार सदस्य, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर प्रकाश शिवनानी ने बताया कि रीवा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन प्रति गुरुवार को 29 जून तक चलती रहेगी। वहीं पनवेल मुम्बई तक ये नई ट्रेन रीवा से 25 जून और पनवेल से 27 जून तक चलाई गई है। उम्मीद है कि बेहतर राजस्व प्राप्त होता है तो उसे नियमित रूप से चलाया जा सकता है।