IMG-20220719-WA0003

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नाराजगी के बाद भी रीवा, सतना के परिवहन चेक पोस्टों में बंद नही हुआ वसूली का धंधा

 

पूरे विंध्य में चेक पोस्टों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। वाहन मालिकों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बीच बीच मे विंध्य के जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई लेकिन उनको शुभ लाभ का मासिक टीका लगते ही उनकी आवाज बंद हो गई, पूरे विंध्य में वसूली का धंधा इतना बढ़ चुका है कि अब स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं गडकरी को राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहना पड़ा है कि वसूली रोकी जाए,

गडकरी का यह पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लेकिन परिवहन चेक पोस्टों में हर महीने करोड़ो की वसूली के आगे कुछ नजर नही आता।

हर चेक पोस्टों से हर महीने करोड़ो की होने वाली काली कमाई कहाँ जा रही इसका पता न तो लोकायुक्त लगाती न ही EOW, रीवा निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी नरेंद्र पांडेय ने बताया कि, ‘प्रदेशभर में चेक पोस्टों पर वसूली के लिए परिवहन अधिकारी के करीबी निजी कटर और पुलिसकर्मियों को रखा जाता है।

 

वे हमारे ड्राइवरों से सारे कागजात सही होने के बाद भी जबरन 1200 रुपए लेते हैं। हम लोग अवैध वसूली से तंग आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *