रीवा-भोपाल के बीच चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express)
सतना रेलवे की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द ही सतना-रीवा से रानी कमलापति के बीच चलाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जबलपुर मंडल के 4 अधिकारियों ने रीवा कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया। अब कोचिंग डिपो की जांच रिपोर्ट मंडल और जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी, इसके बाद रेलवे बोर्ड और पीएमओ के पास भेजी जाएगी। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी। वंदेभारत एक्सप्रेस सतना, रीवा से चलाए जाने से रेवांचल सुपरफास्ट में लगातार चल रही लम्बी वेटिंग से लोगों को राहत मिलेगी।
Vande Bharat Express : इंदौर और जबलपुर के बीच चलेगी मध्य प्रदेश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेलवे के तीन मंडल जबलपुर,
भोपाल और कोटा से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)चलाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। मप्र की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति से दिल्ली के बीच चलाई गई है, अब दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष रीवा, भोपाल और कोटा में रेल कर्मचारियों को वंदेभारत एक्सप्रेस का मेंटीनेंस करने व फैसिलिटी तैयार कराने के साथ रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
निरीक्षण करने पहुंचे 4 अधिकारी
वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)को रीवा से चलाए जाने को लेकर जबलपुर मंडल के अधिकारी सीनियर डीईएन को. विजय पांडेय, सीनियर डीएसटी विराट गुप्ता, सीनियर डीओएम मधुर वर्मा और डीसीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव रीवा जबलपुर-रीवा शटल से निरीक्षण करने पहुंचे। कोचिंग डिपो व स्टेशन का निरीक्षण किया। अब यह रिपोर्ट मंडल और जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। वहीं से रेलवे बोर्ड और पीएमओ को भी भेजी जाएगी।
MP में रूट के झमेले में फंसा Vande Bharat Express Train : जबलपुर-इंदौर और रीवा-भोपाल में फंसा पेंच
वर्जन
रीवा से वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यह ट्रेन चलाई जाएगी।
विश्वरंजन,सीनियर डीसीएम जबलपुर