Singrauli news : नल जल योजना की पाइप चोरी करते पांच आरोपी गिरफ्तार
Singrauli News : सिंगरौली नल जल योजना के तहत सिगरावल में रखी पाइप(Pipe) को पांच चोर उड़ाने के चक्कर में थे। जेसीबी मशीन के साथ 4 ट्रक ले जाकर नल जल योजना की 21 पाइपों को उठा ले जा रहे थे कि वरिष्ठ अभियंता की नजर पड़ी और उसने लंघाडोल थाने पहुंच इतला करते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की।
जहां थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ घटना(Event) स्थल पहुंच जेसीबी मशीन व 4 ट्रकों को कब्जे में लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जप्त पाइप की कीमत तकरीबन सवा 4 लाख रूपये आंकी जा रही है।
Singrauli news : घटना के संबंध में लंघाडोल पुलिस सूत्रों से मिली के अनुसार(According) कुलदीप सिंह पिता रामचन्द्र सिंह वरिष्ठ अभियंता ने डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड कंपनी के लेटर पैड के माध्यम से लिखित तहरीर दिया कि ग्राम सिंगरावल में नल जल योजना की पाइप डीआई के/7 350 एमएम वाली पाइप को चोरी की जा रही है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने इसकी सूचना(Information) एसपी एवं एसडीओपी को देते हुए पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच मौके पर ट्रक क्र.एमपी 37 जीए 2141 चालक अखलेश उर्फ लवलेश वर्मा पिता मूलचन्द्र वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी डीवडिय़ा थाना इछावर
Singrauli news : जिला सीहोर, ट्रक क्र.एमएच 04 एचवाई 1324 का चालक( Driver)अरविन्द मौर्या पिता रामकृपाल मौर्या उम्र 40 वर्ष निवासी बरेरी थाना बरसठी तह.मडिय़ाहू जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, ट्रक क्र.एमपी04 जीए 5631 चालक सुनील कुमार वर्मा पिता रतनलाल वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अमोदा थाना गोरगंज
जिला रायसेन म.प्र., ट्रक क्र.जीजे06 वीवी 9418 चालक रोहित राठौर पिता मौंगीलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी थाना आष्टा जिला सीहोर म.प्र. एवं जेसीबी क्र.एमपी 66 डी 0827 चालक संजय विश्वकर्मा पिता रामभजन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सुहिरा थाना माड़ा को हिरासत(custody) में लेते हुए
Singrauli news : उक्त वाहनों को जप्त कर भादवि की धारा 379, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज क रहिरासत( custody)में जुट गयी है। उक्त कार्रवाई लंघाडोल थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव के अलावा सउनि ज्ञानेंद्र पटेल, प्रआर पुष्पराज सिंह, आर. पुष्पराज सिंह, आविद कुरैशी, बबलू यादव, चिंटू कुमार सिंह, राहुल खजूरिया, संतोष राठौर और चा.आर. राजकरण बंसल की अहम भूमिका रही।