rewa news

Sidhi News : सीधी में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Sidhi News :  लोकायुक्त टीम रीवा ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कारवाई मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीधी जिले के तहसील मड़वास में की गई है। जमीन की इतलावी के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। तहसील कार्यालय एवं पटवारी के निवास पर रिकार्ड देखे जा रहे हैं।

Rewa के नए SP बनाए गए विवेक सिंह (IPS) 



बता दें कि रमेश तिवारी निवासी जोडउरी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत किया था कि राजेश कोल पटवारी जमीन के इतलाबी के लिए 4000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर कार्य नहीं किया जा रहा था, ऐसे में दोनों के बीच तय बात पर मंगलवार की सुबह 11 बजे 2000 रिश्वत देने तहसीलदार कार्यालय में पहुंचा।



MP NEWS : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)में ईकेवाईसी (eKYC )करने के नाम पर पैसा वसूली करने वाला रोजगार सहायक गिरफ्तार

तब तक लोकायुक्त की टीम अपना जाल बिछा चुकी थी। जैसे ही रमेश तिवारी ने पटवारी को रिश्वत दिया तो लोकायुक्त टीम रंगे हाथ पकड़ लिया। यह दूसरी किस्त रही है। पहली किस्त 2000 पहले ले चुका था।



रीवा लोकायुक्त में 23 सरपंच सचिव व सप्लायर पर दर्ज हुआ प्रकरण 1.20 करोड़ के घोटाले का आरोप

टिकरी गेस्ट हाउस में हो रही कार्रवाई



बता दें कि रंगे हाथ पकड़ने के बाद आरोपित पटवारी को लेकर लोकायुक्त टीम टिकरी ले जाकर करवाई कर रही है। राजस्व अमले की लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *