थाना यातायात जिला रीवा
दिनांक 13/07/2022 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चिरहुला मन्दिर मे दर्शनार्थियों हेतु यातायात व्यावस्था
निम्नानुसार निर्धारित की गई है-
1-पुलिस लाइन चौराहा से गुढ़ की ओर जाने वाले समस्त व्यवसायिक वाहन टैंकर / ट्रक/बस आदि सिलपरा
मोड से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2 – गुढ़ की ओर से रीवा आने वाले व्यवसायिक वाहन टैंकर / ट्रक / बस आदि लोही ब्रिज से रतहरा की ओर
जाकर रीवा पहुच सकेगे।
3 – समस्त आटो रिक्शा (सवारी) को पुलिस लाइन चौराहा से कमाण्डेन्ट बगला तक आने दिया जायेगा, जहा
मन्दिर जाने वाले अथवा मतदान केन्द्र जाने वालो को आगे पैदल जाना होगा, तथा वापस पर उसी स्थान से
पुनः
सवारी आटो प्राप्त हो सकेगा। सभी सवारी आटो सड़क मार्ग पर एक लाइन में खड़े किये जा सकेगे।
से
4 – गुढ की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के आटो / कार मन्दिर मुख्य मार्ग द्वारा से 200 मीटर दूर रोक दिये
4-
जायेगे, एवं आम सड़क के बाये ओर पार्किंग कराई जायेगी।
5–समस्त दो पहिया वाहनो हेतु पार्किंग प्रधानमंत्री आवास परिसर मे निर्धारित की गई है।