new-project-2_1657474541

CM शिवराज सिंह चौहान का आज रोड शो:रीवा शहर के अंदर इन रास्तों में जाने से बचें, मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, ऐसी होगी व्यवस्था

 

नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 11 जुलाई की सुबह 11 बजे से रीवा शहर में रोड शो आयोजित है। बताया गया कि भाजपा के शीर्ष नेता सिरमौर चौराहे में एकत्र होंगे। जहां CM शिवराज आम जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद खुले वाहन में सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेंगे।

 

रोड शो सिरमौर चौराहे से प्रारंभ होकर अमहिया मार्ग से होते हुए कला-मंदिर मार्ग, वेंकट मार्ग से होते हुए जयस्तंभ के पास रोड शो का समापन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, मेयर कैंडिडेट प्रबोध व्यास मौजूद रहेंगे। रोड शो में CM BJP के महापौर प्रत्याशी व 45 वार्ड पार्षदों को जिताने की अपील करेंगे।

एसपी ने ली पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक

CM की सुरक्षा के मद्देनजर एसपी नवनीत भसीन ने एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को बैठक ली। बैठक में जिलेभर के SDOP सहित थाना प्रभारी उपस्थित रहे। एसपी ने निर्देश दिए कि शहर के अंदर समस्त होटल, लाज और वाहनों की सघनता से चेकिंग करें। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लें। बैठक के दौरान एएससपी अनिल सोनकर, सीएसपी एसएन प्रसाद उपस्थित रहे।

 

रोड शो के दौरान ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था

– धोबिया टंकी से अस्पताल चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– सुभाष चौक से सिरमौर चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– जय स्तंभ से प्रकाश चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– अस्पताल चौराहे से अमहिया की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– प्रकाश चौराहा से शिल्पी प्लाजा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– सुभाष चौराहा से सिरमौर चौराहा ट्रैफिक।

– इस दौरान चोरहटा बाईपास से रीवा की ओर आने वाला ट्रैफिक इटोरा की ओर डायवर्ट रहेगा।

 

यहां का ट्रैफिक समय-समय पर ब्लॉक होगा

– बनकुइयां ढेकहा की और आने वाला ट्रैफिक।

– बड़ी पुल से जयस्तंभ की ओर आने वाला ट्रैफिक।

– बड़ी पुल से व्यंकट तिराहा की ओर आने वाला ट्रैफिक।

– प्रकाश चौराहा से शिल्पी प्लाजा की और आने वाला ट्रैफिक।

– सिरमौर चौराहा से अमहिया की ओर आने वाला ट्रैफिक।

– प्रकाश चौराहा से स्टैच्यू चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

– यहां आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक को बंद एवं चालू किया जाएगा।

 

रोड शो के दौरान पार्किंग व्यवस्था

– मानस भवन पार्किंग

– शिल्पी प्लाजा पार्किंग

– मार्तंड स्कूल पार्किंग

– स्वागत भवन पार्किंग

– प्रकाश चौराहा पार्किंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *