बारात में नाचने से रोका तो पूरी बारात को पीटा, दूल्हा-दुल्हन को भी नहीं छोड़ा
मुरैना. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी और कई बार ऐसे मामले भी देखे होंगे। लेकिन ऐसे ही एक मामले में मुरैना में असमाजिक तत्वों ने बारात को रोककर पीट डाला। उत्पात मचाने वाले युवकों ने दूल्हा-दुल्हन को भी नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करते हुए आरोपी दुल्हन का मंगलसूत्र और सोने की चेन छीनकर भी ले गए हैं। घटना के बाद दुल्हन के परिजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और वहां करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
बारात में हुआ विवाद मामला मुरैना जिले के बढ़वारी गांव का है जहां 8 जुलाई की रात ग्वालियर के लाल टिपारा से गजेन्द्र नाम के युवक की बारात आई थी। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे और दुल्हन के माता-पिता बारातियों का स्वागत। इसी दौरान कुछ लड़के शराब के नशे में बारात में शामिल हो गए और डांस करते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। जब बारातियों ने उन्हें रोका तो विवाद हो गया नौबत झगड़े तक आ गई लेकिन तब समझाइश के बाद विवाद निपट गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को माफ कर दिया।
चौराहे पर बारात को घेरकर पीटा रात में हुए विवाद का रिएक्शन दूसरे दिन दुल्हन की विदाई के बाद सामने आया। दुल्हन को विदा कर जब दूल्हा व बाराती अपने साथ ग्वालियर ले जा रहे थे तो रात में उत्पात मचाने वाले युवकों ने मालनपुर तिराहे पर अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी बारात को रोक लिया। युवकों ने बारातियों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन के साथ भी मारपीट की। दूल्हे को चोट लगने पर दुल्हन बेहोश हो गई। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक दुल्हन के गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन भी निकालकर ले गए हैं। वहीं घटना का पता चलते ही दुल्हन पक्ष के लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।