जबलपुर -गोंदिया ब्रॉडगेज मार्ग पर चलेगी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन, रीवा-इतवारी सप्ताह के चार दिन चलाने का ऐलान
जबलपुर. जबलपुर से गोंदिया के बीच निर्मित नए ब्रॉडगेज मार्ग पर दो नई ट्रेन प्रारम्भ हो रही है, जिनमें एक पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन एवँ एक एक्सप्रेस ट्रेन रीवा-इतवारी-रीवा सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी.
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि मैंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना पूर्ण होने के बाद इस रेलमार्ग पर नियमित लंबी दूरी की ट्रेन प्रारम्भ की जाए, ताकि इस मार्ग के यात्रियों को सुविधा मिल सके, जिस पर रेल मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि कोरोना संकट के समाप्त होने के बाद इस रूट पर और ट्रेन प्रारम्भ की जाएगी और प्रसन्नता की बात है कि अब जबलपुर से गोंदिया तक के लिए प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है,
MP NEWS : लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में इन्हे नहीं मिलेगा लाभ,पढ़िए पूरी खबर
जिससे जबलपुर, ग्वारीघाट, गढ़ा, बरगी के यात्रियों के लिए रेल यातायात का सुगम साधन होगी. उन्होंने बताया कि इसी के साथ रीवा से जबलपुर और जबलपुर से इतवारी (नागपुर) तक सप्ताह में चार दिन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे जबलपुर के रेल यात्रियों को इस मार्ग से रीवा और नागपुर तक जाने के लिए बेहतर साधन होगी.
रीवा जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में shayari status quotes &poem on rewa district in hindi
सांसद सिंह ने कहा आज़ादी के बाद पहली बार इस मार्ग पर लंबी दूरी की ट्रेन प्रारम्भ हो रही है इससे न केवल जबलपुर के यात्रियों बल्कि महाकौशल क्षेत्र के सभी लोगों को लाभ मिलेगा और यह पूरे महाकोशल के लिए प्रसन्नता की बात है.
MP News:12वीं के छात्र पर ऑयल मिल संचालक की हत्या का आरोपयह है ट्रेन की टाइमिंग
जबलपुर –गोंदिया पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होगी जो कछपुरा, गढ़ा, बरगी, नैनपुर, बालाघाट होते हुए दोपहर 1.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन गोंदिया से दोपहर 3.20 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 12.10 बजे जबलपुर पहुँचेगी.
Rewa History : 1945 में जब महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है
रीवा – जबलपुर – इतवारी एक्सप्रेस सप्ताह के चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 5.20 बजे रीवा से प्रारम्भ होकर रात्रि 9.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी और रात्रि 9.50 पर जबलपुर से चलकर सुबह 8.40 बजे इतवारी पहुंचेगी, इसी तरह यह ट्रेन इतवारी से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व सोमवार को शाम 5.30 बजे चलकर सुबह 4.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी और सुबह 4.15 पर जबलपुर से चलकर सुबह 8.20 बजे रीवा पहुँचेगी.
सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है.