satna: रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी
Rail line land एक्वीजीशन : Now railway will not give job to anyone
11/11/2019 के पहले वालों को भी नौकरी नहीं
जानकारी के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने रेलवे लाइन निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधान को लेकर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश को पत्र लिख कर बताया है कि इस वजह से काम बुरी तरह से प्रभावित चल रहा है। साथ ही रेलवे ने नौकरी देने के प्रावधान को वापस ले लिया है। इसके एवज में एकमुश्त राशि भुगतान की बात कही गई है। इन सबको देखते हुए संभागायुक्त रीवा अनिल सुचारी ने सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली कलेक्टरों सहित रेलवे के एडीआरएम की बैठक बुलाई
इस दौरान संभागायुक्त ने कहा कि इधर रेलवे लाइन को लेकर लोग आंदोलित होते रहते हैं और रेलवे अपना स्पष्ट पक्ष नहीं रखता है। चीजें स्पष्ट की जाएं। इस पर एडीआरएम ने कहा कि रेलवे अब किसी को भी नौकरी देने की स्थिति में नहीं है। यहां तक की 11-11-19 के पहले के लोगों को भी नौकरी नहीं दी जा सकती है।
एक मुश्त भुगतान की व्यवस्था
इस पर एडीआरएम कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इतना ही कहा कि यह कलेक्टर का निर्णय है। लिहाजा एक मुश्त राशि पर बिना ठोस निर्णय के साथ यह बैठक खत्म हो गई। लेकिन इसमें यह तो स्पष्ट हो गया है कि रेलवे अब किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं देेगा और काम उसे प्रारंभ करवाना है।REWA HISTORY : रीवा (REWA)का इतिहास (History) जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है !
रेलवे देगा सूची