बरघाट नगर परिषद में लोकायुक्त का छापा : 10 हजार की रिश्वत लेते CMO कामिनी लिल्हारे पकड़ाई,अनुज्ञा के लिए मांगे थे रुपए
MP News : नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बरघाट निवासी जय टेमरे ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि भवन अनुज्ञा पत्र के लिए प्रत्येक अनुज्ञा के 2 हजार रुपए मांगे थे।
MP : दुकानदार को सभी ब्रांड की रखनी होगी शराब, सरकार निर्धारित कर सकेगी सूची
पांच अनुज्ञा के 10 हजार रुपए जय टेमरे ने कामनी लिल्हारे को दिए। उसी समय लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है।नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है। नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है।भवन अनुमति की अनुज्ञा के लिए मांगी थी रिश्वत
MP NEWS : विकास यात्रा के नाम में BJP का ढोंग उजागर,नहीं मिला विकाश तो खुद ही भरने लगी सड़क के गड्डे
बताया जाता है कि कामिनी लिल्हारे ने भवन अनुमति की अनुज्ञा के लिए रिश्वत की मांगी थी। जहां पांच अनुज्ञा के 10 हजार रुपए कामिनी लिल्हारे ने मांगे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवरे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद रिश्वत लेते हुए कामिनी लिल्हारे को रंगे हाथ पकड़ लिया।