बालू का अवैध उत्खनन करने पर 2 FIR दर्ज
Rewa News:जिले के तराई क्षेत्र में रेत कारोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी है। यहां रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन ने विशेष संयुक्त दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। रविवार को दबिश में अवैध रेत उत्खनन पाए जाने पर दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। साथ ही उत्खनन में लगी दो मशीनों को भी नष्ट कराया है।
खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम भुनगांव और झलवा में रेत उत्खनन करने वाली मशीन को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही घाट के किनारे रखी लगभग 10 ट्रक बालू को भी पानी में मिला दिया है। मशीन मालिकों के खिलाफ जवा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
MP NEWS : रीवा और शहडोल संभाग के 71 कॉलेजों में से 69 कॉलेज तो प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे
नदी में उतरा दल, स्टीमर मोटर बोट से चली सर्चिंग
जिला प्रशासन की मानें तो त्योंथर व जवा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। लेकिन खनिज विभाग की दबिश में कोई नहीं मिलता था। ऐसे में रविवार को टीम बनाकर नदी में संयुक्त दल को उतारा गया। इसके बाद स्टीमर मोटर बोट की मदद से दिनभर त्योंथर और जवा तक जलमार्ग से विभिन्न घाटों की सर्चिंग की गई है।
इन घाटों में हो रहा अवैध उत्खनन
खनिज अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन त्योंथर क्षेत्र में चल रहा है। मुख्य रूप से त्योंथर टमस घाट, लवरपुरवा, गंगतीरा, कुठिला, पैरा, कोनिया कला, ददरी, केतुआ, वराह, चांदी, अकौरी, भुनगांव, झलवा, पथरौड़ा, नगमा, सितलहा, जवा, गाढ़ा आदि ग्रामों के नदी घाटों का निरीक्षण किया गया है।
टीम में शामिल अधिकारी
रेत कारोबारियों के विरूद्ध संयुक्त दल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दबिश के समय टीम में त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार, संभागीय उड़नदस्ता के बसंतराम, खनिज निरीक्षक वीर सिंह, होमगार्ड प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, वीरेन्द्र तिवारी, अच्युतानंद तिवारी, जियालाल, इन्द्रपाल मांझी सहित थाने का पुलिस बल शामिल रहा।