प्लेन क्रैश होने से मची अफरातफरी एक की मौत एक गंभीर उमरी गांव का मामला
दो लोग थे सवार मौके पर पहुची पुलिस ,प्लेन आम के पेड़ में टकराते हुए मंदिर से टकराया
रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब इस भीषण ठंड एवं घने कोहरे में एक प्लेन चोरहटा हवाई पट्टी से उड़कर ट्रेनिंग के लिए पायलट जा रहे थे जैसे ही कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर उमरी गांव के समीप प्लेन पहुंचता है तभी घने कोहरे के चलते ज्यादा उचाई नहीं ले पाया और जाकर आम के पेड़ में टकराते हुए मंदिर के गुंबज में टकरा गया , मंदिर में तक्कड़ होते ही प्लेन क्रैश हो गया है जिसमे दो लोग सवार थे जिसमें एक सीनियर पायलट की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरा प्रशिछु पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
Rewa:पाली हाउस में उत्पादित गुलाब व टमाटर की खेती से अमलेश को एक वर्ष में लाखो का मुनाफा
जिसकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां प्रशिछु पायलट का उपचार जारी है इस दुर्घटना की मुख्य बजह घना कोहरा बताया जा रहा है क्योंकि 1:00 बजे प्लेन हवाई पट्टी से ट्रेनिंग के लिए उड़ा पर जैसे ही उमरी गांव के समीप पहुंचते हैं
तभी प्लेन ज्यादा ऊंचाई नहीं ले पाया और अंधेरा एवं घना कोहरा होने के चलते आम के पेड़ में टकराते हुए मंदिर के गुंबज में टकरा गया है वहां के रहवासियों ने बताया कि तकरीबन 1:00 से 2:00 के बीच की घटना है बहुत तेजी से भराम – भराम की आवाज सुनाई दी तो हमें लगा कोई वाहन पलट गया है जब बाहर जाकर देखा तो प्लेन के टुकड़े जमीन में पड़े दिखाई दिए जिसमे से चीखने की आवाज आ रही थी
खुशखबरी : Rewa जिले के इस toll plaza में निजी वाहनों का नहीं लगेगा toll
इस घटना की सूचना तत्काल ही 100 नंबर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगो की मदत से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और सैनिक स्कूल के स्टाफ को जानकारी दी गई जिसके बाद जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जवान ने जहां प्लेन के मलबे को हटाने का प्रयास किया कर रहे है अगर देखा जाए तो ट्रेनिंग सेंटर कहीं ना कहीं बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं
क्योंकि शहर में ट्रेनिंग के घनी बस्ती के बीच मे दी जाती है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है गनीमत रही कि प्लेन गुम्मज में टकड़ा गया नहीं तो किसी के घर में भी घुस सकता था जिससे बड़ी घटना घट सकती थी। रीवा जिले के ट्रेनिंग सुंदर ऊपर रोक लगने की आवश्यकता है क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान शहर में ही प्लेन को चलाया जाता है जो कभी भी कहीं भी क्रैश होकर गिर सकता है ।