20230104_114501_0000

MP NEWS- कलेक्टरों को स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की पावर ट्रांसफर, पिछले साल छीन लिए थे

 

भोपाल। दिनांक 30 नवंबर 2022 को एक आदेश जारी करके स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मंत्रालय ने कलेक्टरों से स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की पावर छीन ली थी। अब जबकि पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो मंत्रालय के अधिकारियों ने मौसम के संबंध में तमाम सारे काम करने से बचने के लिए कलेक्टरों को स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की पावर ट्रांसफर कर दी।

Rewa : जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को किया निलंबित

पिछले साल कहा था, कलेक्टर को छुट्टी घोषित करने का अधिकार नहीं

श्री प्रमोद सिंह उप सचिव मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के हस्ताक्षर से आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को समस्त कलेक्टर के नाम जारी परिपत्र में लिखा है कि, विभिन्न जिलों से स्कूलों के समय एवं समयावधि परिवर्तित करने के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:-

MP News : अब तक रीवा रेलवे के इतिहास में रीवा स्टेशन आखिरी स्टेशन रहा, लेकिन अब नही ये रही वजह

स्कूलों की छुट्टी घोषित करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

1.1 शीतलहर अथवा सामान्य से कम तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर स्कूलों के समय को परिवर्तित कर सकेंगे। स्कूल की समयावधि में कम से कम परिवर्तन

करेंगे।

1.2 राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित होंगी।

1.3 शीतकाल में न्यूनतम तापमान 5° से लगातार कम होने की संभावना पर प्री-प्रायमरी से 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के संबंध में जिला कलेक्टर निर्णय ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *