तीन दिन में हरदुआ-चाकघाट मार्ग में शुरू हो जाएगी टोल की वसूली
रीवा : हरदुआ चाकघाट मार्ग पर तीन दिनों में वाहनों से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। टोल वसूली के लिये एजेंसी और विभाग के बीच अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टोल वसूल करने वाली एजेंसी ने अपना सेटअप भी बैठा लिया है। टोल वसूली के लिये जो औपचारिकता बची है उसे दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग पर पहली बार टोल की वसूली शुरू की जा रही है। अभी हाल में रीवा-सिरमौर मार्ग पर वाहनों से टोल की वसूली शुरू की गई है। बताया गया है कि हरदुआ-चाकघाट के बीच 92 किलोमीटर की दूरी में दो स्थानों पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है।
पहला टोल प्लाजा बम्हनी में और दूसरा प्लाजा डगडौआ में बनाया गया है। इन दोनों प्लाजा में वाहनों से टोल की वसूली की जाएगी। सूत्रों के अलावा इस टोल वसूली से निजी वाहनों को राहत दी गई है। यानी बसों और ट्रैक्टर ट्राली सहित कृषि के उपयोग आने वाले वाहनों को भी टोल से छूट रहेगी। टोल टैक्स की वसूली वाणिज्यिक वाहनों से की जाएगी। एमपीआरडीसी ने इस मार्ग पर टोल वसूल शुरू किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है।