सागर में कोहरे के कारण स्लीपर बस पलटी
रीवा से इंदौर जा रही थी, 18 से ज्यादा यात्री घायल
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे घने कोहरे के कारण स्लीपर बस पलट गई। कोहरे और अंधेरे के बीच बस हादसा होने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में 4 यात्री गंभीर घायल हुए हैं। वहीं 18 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं।
पुलिस के अनुसार बस क्रमांक एमपी 19 पी 7787 रीवा से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। रात करीब 3.30 बजे सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर स्थित रगोली गांव के पास मोड़ में अन्य वाहन की क्रासिंग और घना कोहरे होने के कारण बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
घटना देख बस ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें पुलिस वाहन और एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। सानौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि कोहरे के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी है। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है। मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार है।