FB_IMG_1672489080068

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में आयुष्मान हितग्राहियों को दी गई 20 करोड़ रुपए से अधिक की उपचार सुविधा

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में एक लाख रोगियों को मिली उपचार की सुविधा

 

रीवा में गंभीर रोगों से उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की स्थापना की गई है। वर्ष 2022 में इस हास्पिटल में एक लाख से अधिक रोगियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई। साथ ही कई गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। इस हास्पिटल के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 20 करोड़ रुपए से अधिक के उपचार की सुविधा दी गई।

 

इस संबंध में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि हास्पिटल में ह्दय रोग विभाग में कई जटिल ऑपरेशन किए गए। लीडलेस पीस मेकर इम्पलांट तथा ब्रोंकियल एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। प्रदेश में यह सफलताएं प्राप्त करने वाला सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल प्रदेश का प्रथम शासकीय हास्पिटल बना। इसके न्यूरो सर्जरी विभाग में पीएलईडी जैसे नवीनतम उपकरण का उपयोग करके रोगियों को आधुनिकतम उपचार सुविधाएं दी जा रही हैं।

अधीक्षक डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती रोगियों के लिए सीटी स्कैन मशीन का 24 घंटे संचालन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान कार्डधारियों तथा गैर आयुष्मान रोगियों को बिना किसी प्रतीक्षा के सीटी स्कैन की सुविधा दी जा रही है। हास्पिटल के नेफ्रोलॉजी विभाग में किडनी संबंधी रोगों के उपचार के लिए सीआरटी मशीन स्थापित की गई है।

 

यह प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में स्थापित होने वाली प्रथम सीआरटी मशीन है। डायलिसिस रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हास्पिटल में दस नई डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। आगामी वर्ष सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की जाएगी। अस्पताल के भूतल में भी माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना की जाएगी। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र बुंदेलखण्ड के कई जिलों एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आने वाले रोगियों का भी सफलतापूर्वक उपचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *