मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन आमंत्रित
द्वारका की यात्रा के लिये 13 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगे आवेदन
सतना : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निःशुल्क तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा करवाई जाती है। योजना अंतर्गत वर्ष 2023 की पहली तीर्थ यात्रा के लिये द्वारका का चयन किया गया है। जिसके आवेदन 13 जनवरी 2023 तक यात्रा के इच्छुक नागरिक अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
तीर्थ यात्रा के लिये आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रुप से संलग्न करना होगा एवं एक्टिव मोबाईल नंबर दर्ज करवाना होगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि सभी निकायों में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे और यात्रियों की सूची तैयार कर हार्डकॉपी कलेक्टर कार्यालय का उपलब्ध करायेंगे। यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 24 जनवरी से 29 जनवरी तक निर्धारित है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कोटे से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में यात्रियों का चयन कंप्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा। शासन द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिये ट्रेन में कोविड प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के साथ-साथ मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं।