Screenshot_20221222-173108_KineM

चोरी हो गया म.प्र. का गांव

गुना, आपने धन की चोरी तो सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश में तो एक गांव ही चोरी हो गया है… जी हां गुना जिले (Guna District) के राघौगढ़ विकासखंड में एक गांव जमीन पर तो मौजूद है लेकिन कागजों में गायब है, इस कारण गांव में न तो कोई स्कूल है और न ही कोई अस्पताल। यहां तक कि इस गांव में रहने वाले लोगों को किसी सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।




500 लोगों की आबादी वाला उदयपुरा गांव पहले तोरई पंचायत में आता था, लेकिन परिसिमन के बाद अब ये गांव न तो पंचायत (Panchayt) का हिस्सा रहा और न ही नगर परिषद का हिस्सा बन सका। ऑनलाइन नहीं दिखने के कारण यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। यहां तक कि स्कूल में नए बच्चों के एडमिशन तक नहीं हो पारहे हैं, क्योंकि समग्र आईडी में उनके नाम नहीं जोड़े जा सके। ग्रामीणों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि पोर्टल पर गांव नहीं है। महिलाओं को प्रसूति के बाद जो पैसे मिलते हैं, वो भी नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है हमारा गांव ही चोरी हो गया है।




मामला हमारे संज्ञान में आया है, इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें जारी है। जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा, ये गलती कैसे हुई, इस बारे में भी जांच कर रहे हैं।

– एसडीएम, राघौगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *